बाबा मुझे दर पे बुलाना Baba Mujhe Dar Pe Bulana Bhajan Lyrics
बाबा मुझे दर पे बुलाना,
तेरा धाम रूनिचा है सुहाना,
बाबा मुझे दर पे बुलाना,
तेरा धाम रूनिचा है सुहाना।
मैं हर साल सोचूं मैं जाऊं रूनिचा,
मगर कोई काम निकलता है दूजा,
बाबा दर पे मुझको बुलाना,
तेरा धाम रूनिचा है सुहाना।
किस्मत वाले है जो वो हर साल जाते,
रूनिचा में जाकर वो जम्मा जगाते,
बाबा मुझे अब ना रुलाना,
तेरा धाम रूनिचा है सुहाना।
तेरे दर पे भक्तों का लगता है रेला,
मुझे कब बुलाओगे अजमल के लाला,
सेवक हूं मैं तेरा पुराना,
तेरा धाम रूनिचा है सुहाना।
Kanhaiya Agiwal Bhajan - Baba Muze dar per bulana
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं