मेरे श्याम का होके खाटू में जो भी आता है
मेरे श्याम का होके खाटू में जो भी आता है
खाटू में जो भी आता है,
मेरे श्याम का होके,
रह जाता है,
आते हैं मुसाफिर,
जाते हैं मुसाफिर,
श्याम प्रेमी बनके,
रह जाते हैं मुसाफिर,
खाटू में जो भी आता है।।
रिंगस से बाबा,
तेरा नाम-निशान उठाया हूं,
दर्शन को तेरे,
बड़ी दूर से चलके आया हूं,
एक बार जो आ गया,
उसका तू बन जाता है,
हार के दुनिया जीत गया,
जो तेरा बन जाता है,
खाटू में जो भी आता है।।
दुनिया से हारा,
तेरे दर पे बाबा आया हूं,
मुझको अपना ले,
मैं तेरा हूं, ना पराया हूं,
सांवरे तेरे दर पे आकर,
मुझको अब नहीं जाना है,
श्याम प्रेमी हूं बाबा,
अब तेरा ही बन जाना है,
खाटू में जो भी आता है।।
खाटू में जो भी आता है,
मेरे श्याम का होके,
रह जाता है,
आते हैं मुसाफिर,
जाते हैं मुसाफिर,
श्याम प्रेमी बनके,
रह जाते हैं मुसाफिर,
खाटू में जो भी आता है।।
मेरे श्याम का होके,
रह जाता है,
आते हैं मुसाफिर,
जाते हैं मुसाफिर,
श्याम प्रेमी बनके,
रह जाते हैं मुसाफिर,
खाटू में जो भी आता है।।
रिंगस से बाबा,
तेरा नाम-निशान उठाया हूं,
दर्शन को तेरे,
बड़ी दूर से चलके आया हूं,
एक बार जो आ गया,
उसका तू बन जाता है,
हार के दुनिया जीत गया,
जो तेरा बन जाता है,
खाटू में जो भी आता है।।
दुनिया से हारा,
तेरे दर पे बाबा आया हूं,
मुझको अपना ले,
मैं तेरा हूं, ना पराया हूं,
सांवरे तेरे दर पे आकर,
मुझको अब नहीं जाना है,
श्याम प्रेमी हूं बाबा,
अब तेरा ही बन जाना है,
खाटू में जो भी आता है।।
खाटू में जो भी आता है,
मेरे श्याम का होके,
रह जाता है,
आते हैं मुसाफिर,
जाते हैं मुसाफिर,
श्याम प्रेमी बनके,
रह जाते हैं मुसाफिर,
खाटू में जो भी आता है।।
#भाव भजन |मेरे श्याम का होके ||खाटू में जो भी आता है||Mere Shyam Ka Hoke| #khatuShyamBhajan #Rishabh
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
