मैं आया हूं शरण तेरी लिरिक्स
मैं आया हूं शरण तेरी लिरिक्स
मैं आया हूं शरण तेरी,
मुझे अब तुम संभालोगे,
ना दुनिया जीने देती है,
मुझे अब तुम संभालोगे।
ना शक्ति है मेरे तन में,
ना भक्ति है मेरे मन में,
ओ बाबा भक्ति की ज्योति,
बताओ कब जगाओगे,
मैं आया हूं शरण तेरी,
मुझे अब तुम संभालोगे।
मेरे ना भाई बंधू हैं,
ना मेरा कोई हितकारी,
प्रभु तर दास जायेगा,
गले से जब लगाओगे,
मैं आया हूं शरण तेरी,
मुझे अब तुम संभालोगे।
तू मेरा है हूं मैं तेरा,
मुझे अपना बना लो तूम,
जपे तेरा नाम ये गौरी,
प्रभु तुम कब बुलाओगे,
मैं आया हूं शरण तेरी,
मुझे अब तुम संभालोगे।
मुझे अब तुम संभालोगे,
ना दुनिया जीने देती है,
मुझे अब तुम संभालोगे।
ना शक्ति है मेरे तन में,
ना भक्ति है मेरे मन में,
ओ बाबा भक्ति की ज्योति,
बताओ कब जगाओगे,
मैं आया हूं शरण तेरी,
मुझे अब तुम संभालोगे।
मेरे ना भाई बंधू हैं,
ना मेरा कोई हितकारी,
प्रभु तर दास जायेगा,
गले से जब लगाओगे,
मैं आया हूं शरण तेरी,
मुझे अब तुम संभालोगे।
तू मेरा है हूं मैं तेरा,
मुझे अपना बना लो तूम,
जपे तेरा नाम ये गौरी,
प्रभु तुम कब बुलाओगे,
मैं आया हूं शरण तेरी,
मुझे अब तुम संभालोगे।
श्री श्याम खटु भजन !! आया शरण मैं तेरी !! SINGER MANNU DELHI WALA
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
