माखन मिश्री‌ तुझे जिमादूं और झूलादूं

माखन मिश्री‌ तुझे जिमादूं और झूलादूं पालना


माखन मिश्री‌ तुझे जिमादूं और झूलादूं पालना लिरिक्स Makhan Mishri Tujhe Jimadu Lyrics

है गिरधर गोपाल लाल,
तू आजा मेरे आंगना,
माखन मिश्री तुझे जिमादूं,
और झूलादूं पालना।

गंगाजल से स्नान कराऊं,
दर्पण दातुन करना है,
रंग रंगीला वस्त्र पहना दूं,
मनभावन और चंगा है,
खेलन को देउ चंद्रखिलौना,
आना है तो आवणा,
माखन मिश्री तुझे जिमादूं,
और झूलादूं पालना।

धना भगत ने तुझे पुकारा,
रूखा सुखा खाया है,
कर्मा बाई लाई रे खिचड़ो,
रूच रुच भोग लगाया है,
कर्मा बाई लाई रे खिचड़ो,
प्रेम से भोग लगाया है,
मेरी बारी में रूस के बेठयां,
कहां गमाई थारी भावना,
माखन मिश्री तुझे जिमादूं,
और झूलादूं पालन।
 
मैं तो अर्जी कर कर हारी,
आगे मर्जी थारी है,
आना हे तो आओजी सांवरा,
फैर करो क्यू देरी है,
मुरली की तो तान सुणाजा,
बंसी की तो तान सुणाजा,
चाल न कोई चालना,
माखन मिश्री तुझे जिमादूं,
और झूलादूं पालना।

थाल भरी कंचन की लाई,
माखन मिश्री मेवा की,
दूध मलाई खीर चूरमो,
आप जीमलो प्रेम से,
दूध जलेबी खीर मालपुआ,
आप जीमलो प्रेम से,
थे तो हो मर्जी का मालिक,
कहां गमाई थारी भावना,
माखन मिश्री तुझे जिमादूं
और झूलादूं पालना।

चंद्रसखी बृजबाल की शोभा,
हरक हरक गुण गावणा,
चंद्रसखी बृजबाल की शोभा,
समझ समझ गुण गावणा,
गाया जो गंगा में नहाया,
सुणिया सदा सुख पावणा,
हे गिरधर गोपाल लाल तू,
आजा मेरे आंगना,
माखन मिश्री तुझे जिमादूं,
और झूलादूं पालना


माखन मिश्री‌ तुझे जिमादूं और झूलादू पालना। कृष्ण भजन। लिरिक्स न्यु भजन। #bhajan#krishna#bhakti


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post