माला तुलसा की ले आई रे लिरिक्स

माला तुलसा की ले आई रे लिरिक्स



माला तुलसा की ले आई रे Mala Tulasi Ki Le Aai Bhajan Lyrics

चारभुजा नाथ की जय हो,
माला तुलसा की ले आई रे,
मंदिर में मिल गयो सांवरियो,
मिल गयो सांवरियो रे,
संगत में मिल गयो सांवरियो

डूंगर ऊपर डूंगरी रे,
सोनो घड़े सुनार,
म्हारा कान्हा के मुरली घड़जे,
राधा के नौसर हार,
माला तुलसा की ले आई रे,
मंदिर में मिल गयो सांवरियो।

उल ढाव गुजरी रे,
पेल ढाव कांन,
अद बीच झगड़ो माचियो र,
देसंया दही को डाडं,
माला तुलसा की ले आई रे,
मंदिर में मिल गयो सांवरियो।

क्यार-क्यार गुजरी र,
धोर धोर कांन,
कांन बजाव बांसुरी,
गुजर की तोड़ तान,
माला तुलसा की ले आई रे,
मंदिर में मिल गयो सांवरियो।

चंद्र सखी कि विनती रे,
सुणजो सिरजन हार,
कृपा करजो दर्शन दीजो,
राधा का भरतार,
माला तुलसा की ले आई रे,
मंदिर में मिल गयो सांवरियो।


माला तुलसा की ले आई रे, मंदिर में मिल ग्यो सांवरियो। तुलसी माला भजन।भजन।#krishna#mala bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post