तुलसा मेरी हो गई घेर घुमेर के डाली
तुलसा मेरी हो गई घेर घुमेर के डाली लग गई धरती पे
तुलसा मेरी हो गई घेर घुमेर,
के डाली लग गई धरती पे,
तुलसा मेरी हो गई घेर घुमेर,
के डाली लग गई धरती पे।
तुलसा री तोहे ब्रह्मा रहे बुलाये,
जाना होगा उनके धाम,
ब्रह्माणी मैं तो नहीं जाने की साथ,
मेरा मन लागा भक्ति में,
तुलसा मेरी हो गई घेर घुमेर,
के डाली लग गई धरती पे।
तुलसा री तोहे विष्णु रहे बुलाये,
ते जाना होगा बैकुंठ धाम,
लक्ष्मी जी मैं तो नहीं जाने की साथ,
मेरा मन लागा भक्ति में,
तुलसा मेरी हो गई घेर घुमेर,
के डाली लग गई धरती पे।
तुलसा री तोहे भोले रहे बुलाये,
के जाना होगा कैलाश धाम,
गौरा जी में तो नहीं जाने की साथ,
मेरा मन लागा भक्ति में,
तुलसा मेरी हो गई घेर घुमेर,
के डाली लग गई धरती पे।
तुलसा री तोहे रामा रहे बुलाये,
के जाना होगा अवधपुर धाम,
सीता जी मैं तो नहीं जाने की साथ,
मेरा मन लागा भक्ति में,
तुलसा मेरी हो गई घेर घुमेर,
के डाली लग गई धरती पे।
तुलसा री तोहे कान्हा रहे बुलाये,
के जाना होगा वृंदावन धाम,
कन्हैया तेरे साथ चलूंगी,
वहीं पर करूंगी पूजा पाठ,
तुलसा मेरी हो गई घेर घुमेर,
के डाली लग गई धरती पे।
तुलसा मेरी हो गई घेर घुमेर,
के डाली लग गई धरती पे,
तुलसा मेरी हो गई घेर घुमेर,
के डाली लग गई धरती पे।
भजन श्रेणी : तुलसी माता के भजन Tulasi Mata Bhajan (तुलसी माता के अन्य सभी भजन देखें )
You may also like
- आई है तुलसी की बारात भजन
- जय जय तुलसी माता आरती Jay Jay Tulasi Mata Aarti
- आया कार्तिक मास दीप तुलसा मैं जलाऊंगी Aaya Kartik Mas Bhajan
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
