मीरा न देखी रे भगवा वेश में

मीरा न देखी रे भगवा वेश में लिरिक्स Meera Na Dekhi Re Bhagawa Vesh

मीरा न देखी रे भगवा वेश में लिरिक्स Meera Na Dekhi Re Bhagawa Vesh Lyrics

जय श्री कृष्ण,
सुतो सुतो सुख भर नींद मेवाड़ी राणा रे,
सुतोड़ा राणा ने सपनो आवियो,
आयो आयो आल जंजाल मेवाड़ी राणा रे,
मीरा न देखी रे भगवा वेश में।

उठो साथीडा थे घोड़लिया सिंणगारो रे,
दिनडो उगावा मीरा का देश में,
सामा मिलगया गायारा,
ग्वाल मेवाड़ी राणा रे,
मारगीयो बतादो मीरा का देश को।

उलो गेलो छोड़ राणा,
पेलो गेलो छोड़ो रे,
बीचलो गेलो तो मीरा का देश को,
सामा मिल गया पानीरी,
पनिहार मेवाड़ी राणाओ,
घर तो बता दो मीरा का बाप को।

सूरज सामी दूदाजी री पोल,
मेवाड़ी राणाओ,
हाथी तो झूले रे मीरां के बारणे,
केल झबूके वाके बारणे,
सामा मिल गया साधारी जमात,
मेवाड़ी राणाओ,
बीच में तो मेड़तानी आवे नाचती।

आयो राणा जी ने,
रोस मेवाड़ी राणाओ,
खड्ग उठाई मीरा का ऊपर,
एक मीरा की शेषमीरा,
हो गई मेवाड़ी राणाओ,
कसी तो मीरा ने राणो मारसी।

मीरा का गुणगावे,
जाका बैकुंठा में वास जी,
भगवत का घर सु तो आवे पालकी।
बोलो मीरा के श्याम की जय।


मीरा भजन | मीरा ने देखी रे भगवा वेश में | राणा को आया सपना | #meera #bhajan #bhakti


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post