बेगा पधारो प्रभु कठिन घड़ी है भजन
बेगा पधारो प्रभु कठिन घड़ी है,
आप रे बिना मारो कौन धनी है।
दुखिया ना देख प्रभु देर मति करजो,
देर करो तो बेला और घनी है।
बेगा पधारो प्रभु कठिन घड़ी है,
आप रे बिना मारो कौन धनी है।
दिन नहीं चैन रेन नहीं निंद्रा,
पपया सा मन में हर्ष घनी है।
बेगा पधारो प्रभु कठिन घड़ी है,
आप रे बिना मारो कौन धनी है।
भगत उबारण नाम तिहारा,
संता रे मुख से ऐसी सुनी है।
बेगा पधारो प्रभु कठिन घड़ी है,
आप रे बिना मारो कौन धणी है।
केवे बाई मीरा प्रभु गिरधर नागर,
अर्ज थोड़ी ने मारे गरज घणी है।
बेगा पधारो प्रभु कठिन घड़ी है,
आप रे बिना मारो कौन धनी है।
मीरा के श्याम की जय।
मीरा बाई भजन । बेगा पधारो प्रभु कठिन घड़ी है...#krishna#bhajan#marwadi#new
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं