मेरा मन बड़ा उदास आजा शेरावालिये

मेरा मन बड़ा उदास,
आजा शेरावालिये,
आजा शेरावालिये मां,
आजा मेहरावालिये।
शेरावाली आयेगी मैं हार बनवांवागी,
हार बनवांवागी मैं हीरे जड़ावांगी,
चमके सारी रात आजा शेरावालिये।
मेरा मन बड़ा उदास आजा शेरावालिये,
आजा शेरावालिये माँ आजा मेहरावालिये।
शेरावाली आयेगी मैं टीका बनवांवागी,
टीका बनवावागी मैं हीरे जड़ावागी,
चमकण सारी रात आजा शेरावालिये।
मेरा मन बड़ा उदास आजा शेरावालिये,
आजा शेरावालिये माँ आजा मेहरावालिये।
मैया मेरी आयेगी ते कंगन बनवांवागी,
कंगन बनवागी मैं हीरे जड़ावागी,
चमके सारी रात आजा शेरावालिये,
आजा शेरावालिये माँ आजा मेहरावालिये।
मेरा मन बड़ा उदास आजा शेरावालिये,
आजा शेरावालिये माँ आजा मेहरावालिये।
शेरावाली आयेगी मैं चोला बनवांवागी,
चोला बनवावागी मैं गोटा लगवागी,
चमके सारी रात आजा शेरावालिये,
आजा शेरावालिये माँ आजा मेहरावालिये।
मेरा मन बड़ा उदास आजा शेरावालिये,
आजा शेरावालिये माँ आजा मेहरावालिये।
शेरावाली आयेगी मैं पायल बनवांवागी,
पायल बनवांवागी ते घूंघरू जड़वावागी,
बजण गे सारी रात आजा शेरावालिये,
आजा शेरावालिये माँ आजा मेहरावालिये।
मेरा मन बड़ा उदास आजा शेरावालिये,
आजा शेरावालिये माँ आजा मेहरावालिये।
शेरावाली आयेगी मैं कीर्तन करवावागी,
कीर्तन करवावागी ते ढोलक बजवांवागी,
नचागे सारी रात आजा शेरावालिये,
आजा शेरावालिये माँ आजा मेहरावालिये।
मेरा मन बड़ा उदास आजा शेरावालिये,
आजा शेरावालिये माँ आजा मेहरावालिये।
SSDN:-मन मेरा उदास आजा शेरावालिये | New Navratri special bhajan | Devi bhajan | Mata bhajan #bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं