मेरी कदे न छोड़ना बांह तेरे बिन रुल जांऊगी भजन

मेरी कदे न छोड़ना बांह तेरे बिन रुल जांऊगी लिरिक्स Meri Kade Na Chhodna Banh


Latest Bhajan Lyrics

मेरी कदे ना छडी बांह,
तेरे बिन रुल जाऊंगी,
शेरावालिए शेरावालिए,
शेरावालिए नी मेरी मां,
तेरे बिन रुल जाऊंगी,
मेरी कदे ना छड्डी बांह,
तेरे बिन रुल जाऊंगी,
तेरे बिन रुल जाऊंगी।

ताने मेहने दातीए नी,
दुनिया दे जर के,
जानदा तू दाती किंवें,
जीवां मर मर के,
होर दुख मेथो जर हुंदे ना,
तेरे बिन रुल जाऊंगी,
मेरी कदे ना छडी बांह,
तेरे बिन रुल जाऊंगी,
शेरावालिए शेरावालिए,
शेरावालिए नी मेरी मां,
तेरे बिन रुल जाऊंगी।

आई तेरे द्वार मैंनू दर्श दिखादे मां,
बदल दे लेखे मेरे दुख तू मिटादे मां,
मैंनू चरणां दे विच्च देदे थां,
तेरे बिन रुल जाऊंगी,
तेरे बिन रुल जाऊंगी,
मेरी कदे ना छड्डी बांह,
तेरे बिन रुल जाऊंगी,
शेरावालिए शेरावालिए,
शेरावालिए नी मेरी मां,
तेरे बिन रुल जाऊंगी।

तेरे बिन रुल जाऊंगी,
तेरे बिन रुल जाऊंगी,
तेरे बाजो दाती मैनूं,
होर कौन पुछदा,
तेरे बिना लैंदा ना ऐ,
दास साह सुख दा,
देदे प्यार वाली ठंड़ी ठंडी छा,
तेरे बिन रुल जाऊंगी,
मेरी कदे ना छड्डी बांह,
तेरे बिन रुल जाऊंगी,
शेरावालिए शेरावालिए,
शेरावालिए नी मेरी मां,
तेरे बिन रुल जाऊंगी,
तेरे बिन रुल जाऊंगी।


मेरी कदे न छडी बाँह तेरे बिन रुल जांऊगी


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें