होली भक्तों में खेले बाबा श्याम भजन

होली भक्तों में खेले बाबा श्याम भजन


Latest Bhajan Lyrics

होली भक्तों में खेले बाबा श्याम,
मेला तो आया फागुन का।

कोई रंग लगावे बाबा,
कोई मारे पिचकारी,
होये रंग बिरंगे नर नार,
मेला तो आया फागुन का,
होली भक्तों में खेले बाबा श्याम,
मेला तो आया फागुन का।

देख देख भक्तों को राजी,
बाबा लखदातारी,
गूजे मंदिर में रही जय जयकार,
मेला तो आया फागुन का,
होली भक्तों में खेले बाबा श्याम,
मेला तो आया फागुन का।

फाग महोत्सव खूब मनाये,
खाटू नगरी सारी,
बेड़ा बाबा जी करे है सबका पार,
मेला तो आया फागुन का,
होली भक्तों में खेले बाबा श्याम,
मेला तो आया फागुन का।

फागुन में बाबा के दर्शन,
कमल सिंह तू करले,
तेरे सारे बनेगे बिगड़े काम,
मेला तो आया फागुन का,
होली भक्तों में खेले बाबा श्याम,
मेला तो आया फागुन का।


होली भजन | होली भगतों में खेले बाबा श्याम मेला तो आया फागुन का | Shyam Bhajan | Holi Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
  1. है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे Hai Bholenath Ki Shadi Hum To Nachenge
  2. नगर में जोगी आया भजन Nagar Me Jogi Aaya Bhajan
  3. भोलेनाथ का चेला अपने धुन में जिया करूँ Bholenath Ka Chela
Next Post Previous Post