होली भक्तों में खेले बाबा श्याम भजन
होली भक्तों में खेले बाबा श्याम भजन
होली भक्तों में खेले बाबा श्याम,
मेला तो आया फागुन का।
कोई रंग लगावे बाबा,
कोई मारे पिचकारी,
होये रंग बिरंगे नर नार,
मेला तो आया फागुन का,
होली भक्तों में खेले बाबा श्याम,
मेला तो आया फागुन का।
देख देख भक्तों को राजी,
बाबा लखदातारी,
गूजे मंदिर में रही जय जयकार,
मेला तो आया फागुन का,
होली भक्तों में खेले बाबा श्याम,
मेला तो आया फागुन का।
फाग महोत्सव खूब मनाये,
खाटू नगरी सारी,
बेड़ा बाबा जी करे है सबका पार,
मेला तो आया फागुन का,
होली भक्तों में खेले बाबा श्याम,
मेला तो आया फागुन का।
फागुन में बाबा के दर्शन,
कमल सिंह तू करले,
तेरे सारे बनेगे बिगड़े काम,
मेला तो आया फागुन का,
होली भक्तों में खेले बाबा श्याम,
मेला तो आया फागुन का।
मेला तो आया फागुन का।
कोई रंग लगावे बाबा,
कोई मारे पिचकारी,
होये रंग बिरंगे नर नार,
मेला तो आया फागुन का,
होली भक्तों में खेले बाबा श्याम,
मेला तो आया फागुन का।
देख देख भक्तों को राजी,
बाबा लखदातारी,
गूजे मंदिर में रही जय जयकार,
मेला तो आया फागुन का,
होली भक्तों में खेले बाबा श्याम,
मेला तो आया फागुन का।
फाग महोत्सव खूब मनाये,
खाटू नगरी सारी,
बेड़ा बाबा जी करे है सबका पार,
मेला तो आया फागुन का,
होली भक्तों में खेले बाबा श्याम,
मेला तो आया फागुन का।
फागुन में बाबा के दर्शन,
कमल सिंह तू करले,
तेरे सारे बनेगे बिगड़े काम,
मेला तो आया फागुन का,
होली भक्तों में खेले बाबा श्याम,
मेला तो आया फागुन का।
होली भजन | होली भगतों में खेले बाबा श्याम मेला तो आया फागुन का | Shyam Bhajan | Holi Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
