नजर के सामने खड़ा हूं श्याम लिरिक्स
नजर के सामने खड़ा हूं श्याम,
देख लो ना जरा मुझे श्याम,
नजर के सामने खड़ा हूं श्याम।
हालत मेरी सांवरिया इतना,
मुझे तुम से नहीं छुपी है,
पर तेरी कृपा बाबा,
अब तक नहीं दिखी है,
मर ना जाऊं कहीं करदे,
सब कुछ सही,
नजर के सामने खड़ा हूं श्याम।
सोचा मेरा काम बनेगा,
जब आऊंगा खाटू,
रोते रोते नहीं मैं बस हंसता,
आऊंगा खाटू,
आ गया सांवरे देख ले गांव रे,
नजर के सामने खड़ा हूं श्याम।
सुन के आया सांवरिया,
एक यही जयकारा,
हारे का सहारा है,
बाबा श्याम हमारा,
मैं हूं तेरा कन्हैया,
तू है मेरा कन्हैया,
नजर के सामने खड़ा हूं श्याम।
नजर के सामने - कन्हैया मित्तल Latest Khatu Shyam Bhajan | Nazar Ke Samne New Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं