निराला श्रृंगार तेरा है मैया लिरिक्स Nirala Shringar Tera Hai Maiya

जय मां मां जय मां मां,
छम छम बाजे,
पांव की पैजनिया,
खन खन खाने चूड़िया,
दम दम दमके माथे की बिंदिया,
महा माया तेरी मैया,
निराला श्रृंगार तेरा है मैया,
अजब श्रृंगार तेरा है मैया।
कुहू कुहू कुके काली कोयलिया,
मोर पपीहा गाये बिन खंभा के,
अम्बा झूले सावन की ऋतु छाये,
निराला दरबार तेरा है मैया,
अजब दरबार तेरा है मैया।
आंख में काजल,
कानों में कुंडल,
नाक नथुनिया सोहे,
हाथ खड त्रिशूल लिये मां,
मूरत मनवा मोहे।
पांव में महावर लगाए मेरी मां,
सुन्दर चरण मन लुभाये मेरी मां,
ऐसा रूप लुभावन मां का,
जो भी देखे भरमाये।
मन में श्रद्धा भक्ति बढ़ाके,
निराला श्रृंगार तेरा है मैया,
निराला दरबार तेरा है मैया।
तू माता है जन्म की दाता,
तू है जग महारानी,
तू ममता की मूरत माता,
सबसे बड़ी है दानी।
जिनके दिलों में मैया का घर है,
उनको नहीं कोई बला का डर है,
हम को अपने अचल में,
तू मेरी माई छिपाना,
हम हैं तेरी शरण में माता,
जग से पार लगाना,
निराला दरबार तेरा है मैया,
अजब श्रृंगार तेरा है मैया।
एक सुहागिन तुम्हें पुकारे,
रक्षा कर्णमयी,
मां से जिसने जो मांगा,
वो सारी मुरादे पाई।
हृदय में तुझको बसाया मेरी मां,
सांसो में तुझको समाया मेरी मां,
अब तो हर दिन जस तस नाता,
याद में तेरी बीती।
मेरी मैया नैन हमारे,
तेरी याद में रीते,
निराला श्रृंगार तेरा है मैया,
निराला दरबार तेरा है मैया।
छम छम बाजे माई के पैजनिया - Anurag Sharma & Champa Nishad - Lord Durga - Navrati Special
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं