निराला श्रृंगार तेरा है मैया लिरिक्स Nirala Shringar Tera Hai Maiya Lyrics
जय मां मां जय मां मां,
छम छम बाजे,
पांव की पैजनिया,
खन खन खाने चूड़िया,
दम दम दमके माथे की बिंदिया,
महा माया तेरी मैया,
निराला श्रृंगार तेरा है मैया,
अजब श्रृंगार तेरा है मैया।
कुहू कुहू कुके काली कोयलिया,
मोर पपीहा गाये बिन खंभा के,
अम्बा झूले सावन की ऋतु छाये,
निराला दरबार तेरा है मैया,
अजब दरबार तेरा है मैया।
आंख में काजल,
कानों में कुंडल,
नाक नथुनिया सोहे,
हाथ खड त्रिशूल लिये मां,
मूरत मनवा मोहे।
पांव में महावर लगाए मेरी मां,
सुन्दर चरण मन लुभाये मेरी मां,
ऐसा रूप लुभावन मां का,
जो भी देखे भरमाये।
मन में श्रद्धा भक्ति बढ़ाके,
निराला श्रृंगार तेरा है मैया,
निराला दरबार तेरा है मैया।
तू माता है जन्म की दाता,
तू है जग महारानी,
तू ममता की मूरत माता,
सबसे बड़ी है दानी।
जिनके दिलों में मैया का घर है,
उनको नहीं कोई बला का डर है,
हम को अपने अचल में,
तू मेरी माई छिपाना,
हम हैं तेरी शरण में माता,
जग से पार लगाना,
निराला दरबार तेरा है मैया,
अजब श्रृंगार तेरा है मैया।
एक सुहागिन तुम्हें पुकारे,
रक्षा कर्णमयी,
मां से जिसने जो मांगा,
वो सारी मुरादे पाई।
हृदय में तुझको बसाया मेरी मां,
सांसो में तुझको समाया मेरी मां,
अब तो हर दिन जस तस नाता,
याद में तेरी बीती।
मेरी मैया नैन हमारे,
तेरी याद में रीते,
निराला श्रृंगार तेरा है मैया,
निराला दरबार तेरा है मैया।
छम छम बाजे,
पांव की पैजनिया,
खन खन खाने चूड़िया,
दम दम दमके माथे की बिंदिया,
महा माया तेरी मैया,
निराला श्रृंगार तेरा है मैया,
अजब श्रृंगार तेरा है मैया।
कुहू कुहू कुके काली कोयलिया,
मोर पपीहा गाये बिन खंभा के,
अम्बा झूले सावन की ऋतु छाये,
निराला दरबार तेरा है मैया,
अजब दरबार तेरा है मैया।
आंख में काजल,
कानों में कुंडल,
नाक नथुनिया सोहे,
हाथ खड त्रिशूल लिये मां,
मूरत मनवा मोहे।
पांव में महावर लगाए मेरी मां,
सुन्दर चरण मन लुभाये मेरी मां,
ऐसा रूप लुभावन मां का,
जो भी देखे भरमाये।
मन में श्रद्धा भक्ति बढ़ाके,
निराला श्रृंगार तेरा है मैया,
निराला दरबार तेरा है मैया।
तू माता है जन्म की दाता,
तू है जग महारानी,
तू ममता की मूरत माता,
सबसे बड़ी है दानी।
जिनके दिलों में मैया का घर है,
उनको नहीं कोई बला का डर है,
हम को अपने अचल में,
तू मेरी माई छिपाना,
हम हैं तेरी शरण में माता,
जग से पार लगाना,
निराला दरबार तेरा है मैया,
अजब श्रृंगार तेरा है मैया।
एक सुहागिन तुम्हें पुकारे,
रक्षा कर्णमयी,
मां से जिसने जो मांगा,
वो सारी मुरादे पाई।
हृदय में तुझको बसाया मेरी मां,
सांसो में तुझको समाया मेरी मां,
अब तो हर दिन जस तस नाता,
याद में तेरी बीती।
मेरी मैया नैन हमारे,
तेरी याद में रीते,
निराला श्रृंगार तेरा है मैया,
निराला दरबार तेरा है मैया।
छम छम बाजे माई के पैजनिया - Anurag Sharma & Champa Nishad - Lord Durga - Navrati Special
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- बरसाना लगे मोहे प्यारो सखी लिरिक्स Barsaana Lage Mohe Pyaro Sakhi Lyrics
- मति मारौ दृगन की चोट ओ रसिया होरी में लिरिक्स Mati Maro Dragan Ki Chot O Rasia Hori Lyrics
- सुन ले माँ सदा दुखियों की ले ले खबर लिरिक्स Sun Le Ma Sada Dukihyon Ki Le Le Khabar Lyrics
- बैठा है कैलाश पर मेरा शिव भोला भंडारी लिरिक्स Kailash Parwat Bhajan Lyrics
- मन नमः शिवाय गाये भजन लिरिक्स Man Namah Shivay Gaye Lyricsसंत मिलन को जाइये लिरिक्स Sant Milan Ko Jaiye Bhajan Lyrics
- कोई पीवे राम रस प्याला लिरिक्स Koi Pive Ram Ras Pyala Lyrics
- भजमन राम चरण सुखदाई लिरिक्स Bhajman Ram Charan Sukhdai Lyrics
- बस कुछ दिनों की बात है लिरिक्स Bas Kuch Dino Ki Baat Hai Lyrics
- श्याम से हैं हम भजन लिरिक्स Shyam Se Hai Hum Lyrics