ओ भैयाजी जरा ताली बजा देना
आज है जगराता माई का,
सिर को झुका लेना,
अरे ओ भैयाजी जरा,
ताली बजा देना,
हाथ उठा के जोर लगाके,
जयकारे लगा देना।
मिले गए जो मान गए,
मां से नहीं कोई शंका,
सारी दुनिया में बजता है,
माई का डंका,
मेरी माई के दर पे,
शेरावाली की दर पे,
जोतां वाली के दर पे,
जोत जगी है,
सिर को झुका लेना,
अरे ओ भैयाजी जरा,
ताली बजा देना।
ये है महरा वाली मैया,
सबको खलाती है,
बिछड़े हुए सभी को,
मैया पल में मिलती है,
मेरी माई के दर पे,
शेरावाली की दर पे,
मेहरवाली के दरपे,
चुनरी चढ़े है,
तू भी चढ़ा लेना,
अरे ओ भैयाजी जरा,
ताली बजा देना।
चिंतपूर्णी मैया,
सबकी चिंता मिटाती है,
हारे हुए को मां,
बाजी जिताती है,
मेरी संजू सुनाये,
मेरी मम्मी सुनाये,
मेरी मम्मी सुनाये,
मां की महिमा,
तू संग में गा लेना,
अरे ओ भैयाजी जरा,
ताली बजा देना।
Maiya Ka Superit Bhajan - अरे ओ भैया जी ज़रा ताली बजा देना - संजो बघेल, दीप्ति बघेल
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं