गाओ ख़ुशी का नग़मा लिरिक्स Gao Khushi Ka Nagama
गाओ ख़ुशी का नग़मा,
गाओ गाओ गाओ,
ख़ुशी का नग़मा,
यीशु मसीह है जन्मा।
वस्त्र नहीं मिला,
बिस्तर नहीं मिला,
चरनी में है वो जन्मा,
यीशु मसीह है जन्मा।
गडरियों को दूतों ने,
बोला आके,
पालनहारा है जन्मा,
यीशु मसीह है जन्मा।
तारे को देखकर,
मजूसी चल पड़े,
तारणहारा है जन्मा,
यीशु मसीह है जन्मा।
लोगों आओ उद्धार पाओ,
मुक्तिदाता है जन्मा,
यीशु मसीह है जन्मा।
गाओ ख़ुशी का नग़मा | New Christmas Song Hindi
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like