ओ देवा गणपति देवा सारी उम्र करुंगी सेवा लिरिक्स O Deva Ganpati Deva Bhajan
देवा गणपति देवा,
ओ देवा गणपति देवा,
सारी उम्र करुंगी सेवा,
के भक्तों की लाज रखना।
तेरे माथे तिलक विराजे,
तेरे माथे तिलक विराजे,
तेरा प्रेम भक्तों में है जागे,
के भक्तों की लाज रखना।
ये माला फूलों की माला,
ये माला फूलों की माला,
करे सारे जग में उजाला,
के भक्तों की लाज रखना।
तुम शिव शंकर के प्यारे,
तुम शिव शंकर के प्यारे,
गौरा के आंख के तारे,
के भक्तों की लाज रखना।
सारे भगत कीर्तन गावे,
सारे भगत कीर्तन गावे,
और मिल के ज्योत जगावे,
के भक्तों की लाज रखना।
ओ देवा गणपति देवा,
सारी उम्र करुंगी सेवा,
के भक्तों की लाज रखना।
तेरे माथे तिलक विराजे,
तेरे माथे तिलक विराजे,
तेरा प्रेम भक्तों में है जागे,
के भक्तों की लाज रखना।
ये माला फूलों की माला,
ये माला फूलों की माला,
करे सारे जग में उजाला,
के भक्तों की लाज रखना।
तुम शिव शंकर के प्यारे,
तुम शिव शंकर के प्यारे,
गौरा के आंख के तारे,
के भक्तों की लाज रखना।
सारे भगत कीर्तन गावे,
सारे भगत कीर्तन गावे,
और मिल के ज्योत जगावे,
के भक्तों की लाज रखना।
O Deva Ganpati Deva Sari Umar Karun ||Charanjit Bhajan Mandali Ferozepur||
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |