सारे जगत में सबसे प्रथमें तुम्हें मनाते हैं भजन

सारे जगत में सबसे प्रथमें तुम्हें मनाते हैं लिरिक्स Sare Jagat Me Sabse Prathame


Latest Bhajan Lyrics

सारे जगत में सबसे,
प्रथमें तुम्हें मनाते हैं,
सुनते हो तुम सब की विनती,
जो भी तुम्हें ध्याता है,
सब से पहले मनाये तुमको
तो सब मंगल हो जाता है।

बप्पा हो बप्पा गणपति बप्पा,
बप्पा हो बप्पा गणपति बप्पा,
तेरी जय जयकार लगाते हैं,
जय जय गणराज,
सारे जगत में सबसे,
प्रथमें तुम्हें मनाते हैं।

तेरे मूषक सवारी गणपति बप्पा,
लगे अति प्यारी गणपति बप्पा,
तेरी सूरत है न्यारी गणपति बप्पा,
मैंने दिल में उतरी गणपति बप्पा,
मन के मंदिर में तुझको बिठाते हैं,
जय जय गणराज,
सारे जगत में सबसे,
प्रथमें तुम्हें मनाते हैं।

तू विघ्न को हर्ता गणपति बप्पा,
तू मंगल कर्ता गणपति बप्पा,
तू गजमुख दाता गणपति बप्पा,
तू है भाग्य विधाता गणपति बप्पा,
तुझे लड्डवन का भोग लगाते हैं,
जय जय गणराज,
सारे जगत में सबसे,
प्रथमें तुम्हें मनाते हैं।

तुम हो शिव के दुलारे गणपति बप्पा,
गौरा मय्या के प्यारे गणपति बप्पा,
गिरधारी ने जाना गणपति बप्पा,
जिसने तुमको है माना गणपति बप्पा,
तो दुख उसके मिट जाते हैं,
जय जय गणराज,
सारे जगत में सबसे,
प्रथमें तुम्हें मनाते हैं।


सबसे प्रथमे तुम्हें मनाते हैं || Sabse Prathame Tumhe Manate Hain || New Ganesh ji Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post