रास विलासिनी श्री राधे लिरिक्स Ras Vilasini Shri Radhey Lyrics
रास विलासिनी श्री राधे,
दिव्य सुवासिनी श्री राधे,
नवल किशोरी श्री राधे,
अति ही भोरी श्री राधे।
कंचनवर्णी श्री राधे,
नित्य सुखकरणी श्री राधे,
सुभग भामिनी श्री राधे,
जगत स्वामिनी श्री राधे।
वृन्दावन में हुकुम चले,
धंबरसाने वाली का,
वृन्दावन में हुकुम चले,
बरसाने वाली का,
कान्हा भी कान्हा भी,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का।
कोई नन्दलाल कहता,
कोई गोपाल कहता,
कोई कहता कन्हैया,
कोई बंसी का बजैया,
नाम बदलकर रख डाला,
उस कृष्ण मुरारी का,
नाम बदलकर रख डाला,
उस कृष्ण मुरारी का,
कान्हा भी कान्हा भी,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का।
सबको कहते देखा,
बड़ी सरकार है राधे,
लगेगा पार भव से,
कहो एक बार राधे,
बडा गजब का रुतबा है,
उसकी सरकारी का,
बडा गजब का रुतबा है,
उसकी सरकारी का,
कान्हा भी कान्हा भी,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का।
वहां डाली डाली पर,
वहां पत्ते पत्ते पर,
राज राधा का चलता,
गांव के हर रस्ते पर,
चारों तरफ़ डंका बजता,
व्रषभान दुलारी का,
चारों तरफ़ डंका बजता,
व्रषभान दुलारी का,
कान्हा भी कान्हा भी,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का।
तमाशा एक देखा,
जरा बनवारी सुनले,
राधा से मिलने खातिर,
कन्हैया वेश है बदले,
कभी तो चुड़ी वाले का,
ओर कभी पुजारी का,
कभी तो चुड़ी वाले का,
ओर कभी पुजारी का,
कान्हा भी कान्हा भी,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का।
वृन्दावन मे हुकुम चले,
बरसाने वाली का,
कान्हा भी कान्हा भी,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का।
रास विलासिनी श्री राधे,
दिव्य सुवासिनी श्री राधे,
नवल किशोरी श्री राधे,
अति ही भोरी श्री राधे।
कंचनवर्णी श्री राधे,
नित्य सुखकरणी श्री राधे,
सुभग भामिनी श्री राधे,
जगत स्वामिनी श्री राधे।
दिव्य सुवासिनी श्री राधे,
नवल किशोरी श्री राधे,
अति ही भोरी श्री राधे।
कंचनवर्णी श्री राधे,
नित्य सुखकरणी श्री राधे,
सुभग भामिनी श्री राधे,
जगत स्वामिनी श्री राधे।
वृन्दावन में हुकुम चले,
धंबरसाने वाली का,
वृन्दावन में हुकुम चले,
बरसाने वाली का,
कान्हा भी कान्हा भी,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का।
कोई नन्दलाल कहता,
कोई गोपाल कहता,
कोई कहता कन्हैया,
कोई बंसी का बजैया,
नाम बदलकर रख डाला,
उस कृष्ण मुरारी का,
नाम बदलकर रख डाला,
उस कृष्ण मुरारी का,
कान्हा भी कान्हा भी,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का।
सबको कहते देखा,
बड़ी सरकार है राधे,
लगेगा पार भव से,
कहो एक बार राधे,
बडा गजब का रुतबा है,
उसकी सरकारी का,
बडा गजब का रुतबा है,
उसकी सरकारी का,
कान्हा भी कान्हा भी,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का।
वहां डाली डाली पर,
वहां पत्ते पत्ते पर,
राज राधा का चलता,
गांव के हर रस्ते पर,
चारों तरफ़ डंका बजता,
व्रषभान दुलारी का,
चारों तरफ़ डंका बजता,
व्रषभान दुलारी का,
कान्हा भी कान्हा भी,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का।
तमाशा एक देखा,
जरा बनवारी सुनले,
राधा से मिलने खातिर,
कन्हैया वेश है बदले,
कभी तो चुड़ी वाले का,
ओर कभी पुजारी का,
कभी तो चुड़ी वाले का,
ओर कभी पुजारी का,
कान्हा भी कान्हा भी,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का।
वृन्दावन मे हुकुम चले,
बरसाने वाली का,
कान्हा भी कान्हा भी,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का।
रास विलासिनी श्री राधे,
दिव्य सुवासिनी श्री राधे,
नवल किशोरी श्री राधे,
अति ही भोरी श्री राधे।
कंचनवर्णी श्री राधे,
नित्य सुखकरणी श्री राधे,
सुभग भामिनी श्री राधे,
जगत स्वामिनी श्री राधे।
Radha Rani 2.0 Official Video || राधा रानी || Kanha bhi diwana hei Shri Radha Rani ka
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मुख दुनिया मोड़ेगी श्यामा लिरिक्स Mukh Duniya Modegi Shyama Lyrics
- सज धज कर बैठयो म्हारो सांवरियो लिरिक्स Saj Dhaj Kar Baithyo Bhajan Lyrics
- खोलो पट खोलो जी मेरे श्यामधणी लिरिक्स Kholo Pat Kholo Ji Bhajan Lyrics
- ऐसे तो भोला शंकर है शंकर को वंदन है लिरिक्स Aise To Bhola Shankar Lyrics
- बैठा है कैलाश पर मेरा शिव भोला भंडारी लिरिक्स Kailash Parwat Bhajan Lyrics
- भोले नाथ को सम्मुख पायेगा लिरिक्स Bholenath Ko Sanmukh Payega Lyrics