रास विलासिनी श्री राधे लिरिक्स Ras Vilasini Shri Radhey
रास विलासिनी श्री राधे,
दिव्य सुवासिनी श्री राधे,
नवल किशोरी श्री राधे,
अति ही भोरी श्री राधे।
कंचनवर्णी श्री राधे,
नित्य सुखकरणी श्री राधे,
सुभग भामिनी श्री राधे,
जगत स्वामिनी श्री राधे।
वृन्दावन में हुकुम चले,
धंबरसाने वाली का,
वृन्दावन में हुकुम चले,
बरसाने वाली का,
कान्हा भी कान्हा भी,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का।
कोई नन्दलाल कहता,
कोई गोपाल कहता,
कोई कहता कन्हैया,
कोई बंसी का बजैया,
नाम बदलकर रख डाला,
उस कृष्ण मुरारी का,
नाम बदलकर रख डाला,
उस कृष्ण मुरारी का,
कान्हा भी कान्हा भी,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का।
सबको कहते देखा,
बड़ी सरकार है राधे,
लगेगा पार भव से,
कहो एक बार राधे,
बडा गजब का रुतबा है,
उसकी सरकारी का,
बडा गजब का रुतबा है,
उसकी सरकारी का,
कान्हा भी कान्हा भी,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का।
वहां डाली डाली पर,
वहां पत्ते पत्ते पर,
राज राधा का चलता,
गांव के हर रस्ते पर,
चारों तरफ़ डंका बजता,
व्रषभान दुलारी का,
चारों तरफ़ डंका बजता,
व्रषभान दुलारी का,
कान्हा भी कान्हा भी,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का।
तमाशा एक देखा,
जरा बनवारी सुनले,
राधा से मिलने खातिर,
कन्हैया वेश है बदले,
कभी तो चुड़ी वाले का,
ओर कभी पुजारी का,
कभी तो चुड़ी वाले का,
ओर कभी पुजारी का,
कान्हा भी कान्हा भी,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का।
वृन्दावन मे हुकुम चले,
बरसाने वाली का,
कान्हा भी कान्हा भी,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का।
रास विलासिनी श्री राधे,
दिव्य सुवासिनी श्री राधे,
नवल किशोरी श्री राधे,
अति ही भोरी श्री राधे।
कंचनवर्णी श्री राधे,
नित्य सुखकरणी श्री राधे,
सुभग भामिनी श्री राधे,
जगत स्वामिनी श्री राधे।
दिव्य सुवासिनी श्री राधे,
नवल किशोरी श्री राधे,
अति ही भोरी श्री राधे।
कंचनवर्णी श्री राधे,
नित्य सुखकरणी श्री राधे,
सुभग भामिनी श्री राधे,
जगत स्वामिनी श्री राधे।
वृन्दावन में हुकुम चले,
धंबरसाने वाली का,
वृन्दावन में हुकुम चले,
बरसाने वाली का,
कान्हा भी कान्हा भी,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का।
कोई नन्दलाल कहता,
कोई गोपाल कहता,
कोई कहता कन्हैया,
कोई बंसी का बजैया,
नाम बदलकर रख डाला,
उस कृष्ण मुरारी का,
नाम बदलकर रख डाला,
उस कृष्ण मुरारी का,
कान्हा भी कान्हा भी,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का।
सबको कहते देखा,
बड़ी सरकार है राधे,
लगेगा पार भव से,
कहो एक बार राधे,
बडा गजब का रुतबा है,
उसकी सरकारी का,
बडा गजब का रुतबा है,
उसकी सरकारी का,
कान्हा भी कान्हा भी,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का।
वहां डाली डाली पर,
वहां पत्ते पत्ते पर,
राज राधा का चलता,
गांव के हर रस्ते पर,
चारों तरफ़ डंका बजता,
व्रषभान दुलारी का,
चारों तरफ़ डंका बजता,
व्रषभान दुलारी का,
कान्हा भी कान्हा भी,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का।
तमाशा एक देखा,
जरा बनवारी सुनले,
राधा से मिलने खातिर,
कन्हैया वेश है बदले,
कभी तो चुड़ी वाले का,
ओर कभी पुजारी का,
कभी तो चुड़ी वाले का,
ओर कभी पुजारी का,
कान्हा भी कान्हा भी,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का।
वृन्दावन मे हुकुम चले,
बरसाने वाली का,
कान्हा भी कान्हा भी,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का।
रास विलासिनी श्री राधे,
दिव्य सुवासिनी श्री राधे,
नवल किशोरी श्री राधे,
अति ही भोरी श्री राधे।
कंचनवर्णी श्री राधे,
नित्य सुखकरणी श्री राधे,
सुभग भामिनी श्री राधे,
जगत स्वामिनी श्री राधे।
Radha Rani 2.0 Official Video || राधा रानी || Kanha bhi diwana hei Shri Radha Rani ka
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |