पैदल खाटू आयेंगें लिरिक्स Paidal Khatu Aayenge Lyrics
रिंंगस से निशान उठा के,
मस्ती में तूफान मचाके,
तेरी जय जैकार बुला के,
पैदल खाटू आयेंगें,
सुन लेना रे बाबा सबकी,
अब की बार जो आयेंगें।
यूं तो तू सुनता है सबकी,
जिसने लगा दी दर पर अर्जी,
हम भी भाग्य आजमाएंगे,
सुन लेना रे बाबा सबकी,
अब की बार जो आयेंगें।
छोटे-छोटे बच्चे नाचे,
जोश जवानों का देख तू आके,
बूढ़े भी थक ना पायेंगें,
सुन लेना रे बाबा सबकी,
अब की बार जो आयेंगें।
बोले किंशुक सुनो रे साथी,
बाबा दूल्हा हम बाराती,
प्रकाश सेहरा सजायेंगें,
सुन लेना रे बाबा सबकी,
अब की बार जो आयेंगें।
SHYAM SE ARZI ll श्याम से अर्जी ll Kinshuk Ladla (Shaym ka) Shyam Bhajan #shyam #new #trending
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|