राधे जी का रास में बिहारी जी का रास में
राधे जी का रास में,
बिहारी जी का रास में,
म्हाने भी ले चालो य,
गौरा उस महारास में।
मानो म्हारी बात न,
थे समझो म्हारी बात ने,
पुरुष न जाव जी भोला,
उस महारास में।
रखड़ी घड़ादू य गोरा,
झुमकीयां घड़ादूं,
नथनी का ऊपर गौरा,
ॐ लिखवा दूं,
झेला के ऊपर गौरा,
ॐ लिखवादू।
राधे जी का रास में,
बिहारी जी का रास में,
म्हाने भी ले चालोय गोरा,
उस महारास में।
मानो म्हारी बात न,
थे समझो म्हारी बात ने,
पुरुष न जाव जी भोला,
उस महारास में।
हरवा घड़ादू य गौरा,
गजरा घड़ादूं,
चैना का ऊपर गौरा,
ॐ लिखवा दूं,
चुडला के ऊपर गौरा,
ॐ लिखवा दूं।
राधे जी का रास में,
बिहारी जी का रास में,
म्हाने भी ले चालोय गौरा,
उस महारास में।
मानो म्हारी बात न,
थे समझो म्हारी बात ने,
पुरुष न जाव जी भोला,
उस महारास में।
पायल घड़ादू य गोरा,
बिछिया घड़ादूं,
चुंदड़ा क ऊपर गौरा,
ॐ लिखवा दूं,
लहरिया के ऊपर गौरा,
ॐ लिखवा दूं।
राधे जी का रास में,
बिहारी जी का रास में,
म्हाने भी ले चालोय गोरा,
उस महारास में।
मानो म्हारी बात न,
थे समझो म्हारी बात ने,
पुरुष न जाव जी भोला,
उस महारास में।
गौरी शंकर की जय हो।
म्हाने भी ले चालोय गोरा,उस महारास में | गौरी शंकर भजन | New bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं