मेरा तो साथी खाटू वाला है लिरिक्स Mera To Sadhi Khatuwala Hai Bhajan Lyrics

मेरा तो साथी खाटू वाला है लिरिक्स Mera To Sadhi Khatuwala Hai Bhajan Lyrics



मेरा साथी खाटूवाला है| Mera Saathi Khatu Wala Hai | Beautiful Shyam Bhajan | करिश्मा चावला | Lyrical

के संकट आता है,
ये दिल घबराता है,
मेरी हर मुश्किल का,
ये हल बन जाता है,
मैं गर्व से कहता हूं,
सदा खुश रहता हूं,
ये सब से कहता हूं,
मेरा तो साथी खाटू वाला है,
मेरा तो साथी खाटू वाला है।

के मेरे अपनो ने,
के टूटे सपनों ने,
हमें तड़पाया है,
के खूब रुलाया है,
समय वो ऐसा था,
लोग भी हंसते थे,
मिला के नज़रें वो,
तंज भी कसते थे,
आज दिन बदला है,
श्याम भी पिघला है,
की सोई किस्मत का,
भी सूरज निकला है,
मेरे उन अपनो से,
मेरे उन सपनों से,
मेरे उन जख्मों से,
और उन सब रिश्तेदारों से,
मैं गर्व से कहता हूं,
सदा खुश रहता हूं,
ये सब से कहता हूं,
मेरा तो साथी खाटू वाला है।

बड़ा मतवाला है,
बड़ा दिल वाला है,
दीन और दुखियों का,
श्याम रखवाला है,
प्रेम की खातिर ये,
कुछ भी कर जाता है,
प्रेम के भावों में,
पल में बिक जाता है,
ये दर पे बुलाता है,
ये प्यार लुटाता है,
बिठा के गोदी में,
ये लाड लड़ाता है,
दयालु दाता है,
ये भाग्य विधाता है,
ये बिगड़ी बनाता है,
और हारे का साथ निभाता है,
मैं गर्व से कहता हूं,
सदा खुश रहता हूं,
ये सब से कहता हूं,
मेरा तो साथी खाटू वाला है।

ओ खाटू वाले इतना बता,
तूने मुझमें ऐसा क्या देखा,
मेरी तकलीफें,
मेरे दोष भी,
तूने हर लिए,
सच तो है यही मेरे सांवरे,
लायक भी नहीं हूं मैं तेरे,
मेरे खाली दामन सांवरे,
खुशियों से तूने भर दिए,
मेरे रोम रोम पे कर्ज तेरा,
कैसे तेरा कर्ज उतारूं मैं,
मेरी सारी खतायें माफ़ करी,
मेरे काम भी तूने कर दिए,
बस इतनी और तू सुनले सदा,
तेरे आगे ही सर झुके मेरा,
तेरे आगे समपर्ण हो मेरा,
तेरे नाम ये जीवन हो मेरा,
मैं खाटू आता रहूं,
की मौज उड़ाता रहूं,
तू जैसे मोहित हो,
मैं वैसे रिझाता रहूं,
तू मेरा सहारा है,
तुम्हीं से गुज़ारा है,
तू ही तो हमारा है,
तेरे बिन ना जीना गंवारा है,
मैं गर्व से कहता हूं,
सदा खुश रहता हूं,
ये सब से कहता हूं,
मेरा तो साथी खाटू वाला है।


मेरा साथी खाटूवाला है| Mera Saathi Khatu Wala Hai | Beautiful Shyam Bhajan | करिश्मा चावला | Lyrical


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

एक टिप्पणी भेजें