रंग बरसे लाल गुलाल वृषभानलली के मन्दिर में

रंग बरसे लाल गुलाल वृषभानलली के मन्दिर में

रंग बरसे लाल गुलाल वृषभानलली के मन्दिर में Rang Barase Lal Gulal Lyrics

रंग बरसे लाल गुलाल,
हो गुलाल वृषभानलली,
के मन्दिर में,
सब हो गए लालों लाल,
राधा रानी के मन्दिर में।

भीगे चुनरी चोली दामन,
मुख हो गए लाल गुलाल,
हो गुलाल वृषभानलली,
के मन्दिर में,
सब हो गए लालों लाल,
राधा रानी के मन्दिर में।

सुन सुन कर साजों की सरगम,
सब नाचें बजाकर ताल,
हो ताल वृषभानलली,
के मन्दिर में,
सब हो गए लालों लाल,
राधा रानी के मन्दिर में।

राधा रूप छटा मन मोहिनी,
कर दरस हो मनवा निहाल,
निहाल वृषभानलली,
के मन्दिर में,
सब हो गए लालों लाल,
राधा रानी के मन्दिर में।

मन मधुप डूबा रंग रस में,
सब बोलें जय जयकार,
जयकार वृषभानलली।


रंग बरसे लाल गुलाल वृषभानु लली के मंदिर में | Latest Holi Bhajan | Chitra Vichitra Ji | CVM Music


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post