मैया जब भक्तों की भरती है झोली

मैया जब भक्तों की भरती है झोली

मैया जब भक्तों की भरती है झोली लिरिक्स Maiya Jab Bhakton Ki Bhajan Lyrics

मैया जब भक्तों की,
भरती है झोली,
देती नहीं वो तोल के,
मैया मेरी भोली,
मुझे इतना तू,
दे देना वरदान मेरी माँ,
कभी मुझ में ना आए,
अभिमान मेरी माँ,
मेरी माँ ओ मेरी माँ,
मेरी माँ ओ मेरी माँ।

मेरी भोली मैया के दर,
जो कोई मांगने आया है,
अम्बे माँ जगदम्बे ने,
खाली नहीं लुटाया है,
मुझे अपने चरणों का दे दो,
ध्यान मेरी माँ,
कभी मुझ में ना आए,
अभिमान मेरी माँ,
मेरी माँ ओ मेरी माँ,
मेरी माँ ओ मेरी माँ।

तूने ही तो मैया मेरा,
सोया भाग्य जगाया है,
भटके हुए इक राही को,
अपने चरनी लगाया है,
मेरी राहों को तू करना,
आसान मेरी माँ।

तेरी सेवा सत्संग में,
जीवन अपना बिताऊं माँ,
तेरे चरणों में रहकर ये,
चित मैं लगाऊं माँ,
तेरे नाम से हो जाए,
पहचान मेरी माँ।

नयनों में हो वास तेरा,
होठों पे हो नाम तेरा,
दुख आए या सुख आए,
पर मुझको हो बस ध्यान तेरा,
तेरी भक्ति में ही गुजरे,
सुबह शाम मेरी माँ,
कभी मुझ में ना आए,
अभिमान मेरी माँ,
मेरी माँ ओ मेरी माँ,
मेरी माँ ओ मेरी माँ।


MAIYA JAB BHAKTON KI BHARTI HAI JHOLI (DESRAJ JI) MAA VAISHNO DARBAAR ATTKA AARTI BHETAIN 25/3/24 AM


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


You may also like
Next Post Previous Post