तेरे एक इशारे से शिव चलता ये संसार लिरिक्स Tere Ek Ishare Se
तू ही तारणहार है सबका,
तू ही पालनहार,
तेरे एक इशारे से,
शिव चलता ये संसार।
भस्म रमाये औघड़ दानी,
भेष बड़ा ही निराला है,
जटा में जिनकी गंगा बिराजे,
गले में सर्पों की माला है,
गले में सर्पों की माला है,
माया तुमरी समझ ना आये,
कोई ना पाया पार।
एक लौटे जल से शिव शंकर,
सबसे प्रसन्न हो जाते हैं,
भोले शंकर की भक्ति से,
पाप सभी मिट जाते हैं,
पाप सभी मिट जाते हैं,
करलो शिव शंकर की भक्ति,
करदे भव से पार।
तीन लोक के तुम हो स्वामी,
जग के भाग्य विधाता हो,
घट घट वासी अन्तर्यामी,
देते सबको सहारा हो,
देते सबको सहारा हो,
रहमत के तेरे खुले भंडारे,
जग के पालनहार,
तू ही तारणहार है सबका,
तू ही पालनहार,
तेरे एक इशारे से,
शिव चलता ये संसार।
तू ही पालनहार,
तेरे एक इशारे से,
शिव चलता ये संसार।
भस्म रमाये औघड़ दानी,
भेष बड़ा ही निराला है,
जटा में जिनकी गंगा बिराजे,
गले में सर्पों की माला है,
गले में सर्पों की माला है,
माया तुमरी समझ ना आये,
कोई ना पाया पार।
एक लौटे जल से शिव शंकर,
सबसे प्रसन्न हो जाते हैं,
भोले शंकर की भक्ति से,
पाप सभी मिट जाते हैं,
पाप सभी मिट जाते हैं,
करलो शिव शंकर की भक्ति,
करदे भव से पार।
तीन लोक के तुम हो स्वामी,
जग के भाग्य विधाता हो,
घट घट वासी अन्तर्यामी,
देते सबको सहारा हो,
देते सबको सहारा हो,
रहमत के तेरे खुले भंडारे,
जग के पालनहार,
तू ही तारणहार है सबका,
तू ही पालनहार,
तेरे एक इशारे से,
शिव चलता ये संसार।
Tu HI Taranhaar | Maha Shivratri Mahadev Bhajan | तू ही तारणहार है सबका तू ही पालनहार |Kumaar Mukesh
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |