श्याम बड़ा Cute है सांवला रंग है भजन
श्याम बड़ा Cute है सांवला रंग है भजन
श्याम बड़ा Cute है सांवला रंग है,
शयम भक्तों पे भी छाया यही रंग है,
नित प्रेमी का साथ ना छोड़े,
हर पल रहता संग है,
श्याम बड़ा Cute है सांवला रंग है।
नैनन तो जादू यो चलावे,
जो देखे इसका हो जावे,
हर प्रेमी पे श्याम प्रभु ने,
खूब चढ़ाया रंग है,
श्याम बड़ा Cute है सांवला रंग है।
या की तो हर अदा निराली,
नैन भरे अमृत की प्याली,
जादूगर यो श्याम धणी के,
द्वार मची हुड़दंग है,
श्याम बड़ा Cute है सांवला रंग है।
मोनू को दीवाना कर गई,
या की एक नज़र जो पड़ गई,
श्याम प्रभु ने प्यार लुटाया,
देख जमाना दांग है,
श्याम बड़ा Cute है सांवला रंग है।
शयम भक्तों पे भी छाया यही रंग है,
नित प्रेमी का साथ ना छोड़े,
हर पल रहता संग है,
श्याम बड़ा Cute है सांवला रंग है।
नैनन तो जादू यो चलावे,
जो देखे इसका हो जावे,
हर प्रेमी पे श्याम प्रभु ने,
खूब चढ़ाया रंग है,
श्याम बड़ा Cute है सांवला रंग है।
या की तो हर अदा निराली,
नैन भरे अमृत की प्याली,
जादूगर यो श्याम धणी के,
द्वार मची हुड़दंग है,
श्याम बड़ा Cute है सांवला रंग है।
मोनू को दीवाना कर गई,
या की एक नज़र जो पड़ गई,
श्याम प्रभु ने प्यार लुटाया,
देख जमाना दांग है,
श्याम बड़ा Cute है सांवला रंग है।
Shyam Bada Cute Hai | श्याम बड़ा Cute है | Cute श्याम जी का प्यारा भजन | Kishan Rastogi | HD Video
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
