मेरा श्याम धनी है ग्रेट लिरिक्स

मेरा श्याम धनी है ग्रेट Mera Shyam Dhani Hai Great Bhajan Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

मेरा श्याम धनी है ग्रेट,
मेरा बाबा है ग्रेट,
हारे को देता है सहारा,
वो सब सेठों का सेठ,
मेरा श्याम धनी है ग्रेट,
मेरा बाबा है ग्रेट।

फागुन मेला खाटू माही,
धूम माच गई भारी,
दूर दूर से दर्शन करने,
आवे है नर नारी,
मेरा श्याम धनी है ग्रेट,
मेरा बाबा है ग्रेट।

मैया अहलवती बड़ी ग्रेट
अरे श्याम की लीला देख,
देख माँ वो हंसे पकड़ के पेट,
मैया अहलवती बड़ी ग्रेट।

माँ अहलवती के पुत्र लाडले,
कलयुग के अवतारी,
शीश दान में दे डाला,
तेरी महिमा जग से न्यारी,
मैया अहलवती बड़ी ग्रेट।

नीला घोड़ा बड़ा ग्रेट,
अरे यहां भी कीर्तन होवे,
श्याम का ये हॉवे न लेट
नीला घोडा बड़ा ग्रेट।

श्याम धनी ने प्यारी लागे,
नीले की असवारी,
रे छम छम करके जब वो नाचे,
खुश हो जावे बिहारी,
नीला घोड़ा बड़ा ग्रेट।

खाटू धाम है बड़ा ग्रेट,
अरे श्याम धनी के दर्शन करलो,
कदे हो न जावे लेट,
खाटू धाम है बड़ा ग्रेट।

भीम सैन और राम अवतार भी,
आये शरण तुम्हारी,
नजर मेहर की रखना हम पे,
सांवरियां गिरधारी,
खाटू धाम है बड़ा ग्रेट।


Mera Shyam Dhani Hai Great I KHATU SHYAM BHAJAN I PT. RAM AVTAR SHARMA I Full Audio Song


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post