बेटी हूं महाकाल की 2 लिरिक्स

बेटी हूं महाकाल की 2 Beti Hu Mahakal Ki Bhajan Lyrics

 
बेटी हूं महाकाल की 2 लिरिक्स Beti Hu Mahakal Ki Bhajan Lyrics

मन को दीपक बना के बाती,
जला दी है शिव नाम की,
जला दी है शिव नाम की,
भोले बाबा मेरे हैं मैं,
बेटी हूं महाकाल की,
हर हर हर हर हर महादेव,
हर हर हर हर हर महादेव।

तन मन सब तुझे अर्पण,
ये कहती दुनिया सारी,
जग से छूटा नाता,
मैं बेटी हूं तुम्हारी,
सांसो की माला पे सिमरूं,
विष्णु वल्ल्भ नाम की,
भोले बाबा मेरे हैं मैं,
बेटी हूं महाकाल की,
हर हर हर हर हर महादेव,
हर हर हर हर हर महादेव।

चित्त मन और बुद्धि,
जो अहंकारों से परे है,
निर्विकल्प निराकार,
बाबा भोले मेरे है,
शुद्ध चेतना आदि अनंता,
शुद्ध चेतना आदि अनंता,
शम्भू दीनदयाल की,
भोले बाबा मेरे हैं मैं,
बेटी हूं महाकाल की,
हर हर हर हर हर महादेव,
हर हर हर हर हर महादेव।

गिरजापति कैलाशी,
सुनो विनती ये हमारी,
सहज कृपा सदा रखना,
मैं आयी शरण तिहारी,
ध्याऊं तुम्हें मैं निशदिन गाऊं,
ध्याऊं तुम्हें मैं निशदिन गाऊं
जय कालों के काल की,
भोले बाबा मेरे हैं मैं,
बेटी हूं महाकाल की,
हर हर हर हर हर महादेव,
हर हर हर हर हर महादेव।

मन को दीपक बना के बाती,
जला दी है शिव नाम की,
जला दी है शिव नाम की,
भोले बाबा मेरे हैं मैं,
बेटी हूं महाकाल की,
हर हर हर हर हर महादेव,
हर हर हर हर हर महादेव।


शिव भजन - बेटी हूं महाकाल की 2.0 | Chhappan Indori - Ft. Vishnupriya Avi Ji | Bhole Baba Mere Hai


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Next Post Previous Post