बेटी हूं महाकाल की 2 लिरिक्स
बेटी हूं महाकाल की 2 Beti Hu Mahakal Ki Bhajan Lyrics
मन को दीपक बना के बाती,
जला दी है शिव नाम की,
जला दी है शिव नाम की,
भोले बाबा मेरे हैं मैं,
बेटी हूं महाकाल की,
हर हर हर हर हर महादेव,
हर हर हर हर हर महादेव।
तन मन सब तुझे अर्पण,
ये कहती दुनिया सारी,
जग से छूटा नाता,
मैं बेटी हूं तुम्हारी,
सांसो की माला पे सिमरूं,
विष्णु वल्ल्भ नाम की,
भोले बाबा मेरे हैं मैं,
बेटी हूं महाकाल की,
हर हर हर हर हर महादेव,
हर हर हर हर हर महादेव।
चित्त मन और बुद्धि,
जो अहंकारों से परे है,
निर्विकल्प निराकार,
बाबा भोले मेरे है,
शुद्ध चेतना आदि अनंता,
शुद्ध चेतना आदि अनंता,
शम्भू दीनदयाल की,
भोले बाबा मेरे हैं मैं,
बेटी हूं महाकाल की,
हर हर हर हर हर महादेव,
हर हर हर हर हर महादेव।
गिरजापति कैलाशी,
सुनो विनती ये हमारी,
सहज कृपा सदा रखना,
मैं आयी शरण तिहारी,
ध्याऊं तुम्हें मैं निशदिन गाऊं,
ध्याऊं तुम्हें मैं निशदिन गाऊं
जय कालों के काल की,
भोले बाबा मेरे हैं मैं,
बेटी हूं महाकाल की,
हर हर हर हर हर महादेव,
हर हर हर हर हर महादेव।
मन को दीपक बना के बाती,
जला दी है शिव नाम की,
जला दी है शिव नाम की,
भोले बाबा मेरे हैं मैं,
बेटी हूं महाकाल की,
हर हर हर हर हर महादेव,
हर हर हर हर हर महादेव।
जला दी है शिव नाम की,
जला दी है शिव नाम की,
भोले बाबा मेरे हैं मैं,
बेटी हूं महाकाल की,
हर हर हर हर हर महादेव,
हर हर हर हर हर महादेव।
तन मन सब तुझे अर्पण,
ये कहती दुनिया सारी,
जग से छूटा नाता,
मैं बेटी हूं तुम्हारी,
सांसो की माला पे सिमरूं,
विष्णु वल्ल्भ नाम की,
भोले बाबा मेरे हैं मैं,
बेटी हूं महाकाल की,
हर हर हर हर हर महादेव,
हर हर हर हर हर महादेव।
चित्त मन और बुद्धि,
जो अहंकारों से परे है,
निर्विकल्प निराकार,
बाबा भोले मेरे है,
शुद्ध चेतना आदि अनंता,
शुद्ध चेतना आदि अनंता,
शम्भू दीनदयाल की,
भोले बाबा मेरे हैं मैं,
बेटी हूं महाकाल की,
हर हर हर हर हर महादेव,
हर हर हर हर हर महादेव।
गिरजापति कैलाशी,
सुनो विनती ये हमारी,
सहज कृपा सदा रखना,
मैं आयी शरण तिहारी,
ध्याऊं तुम्हें मैं निशदिन गाऊं,
ध्याऊं तुम्हें मैं निशदिन गाऊं
जय कालों के काल की,
भोले बाबा मेरे हैं मैं,
बेटी हूं महाकाल की,
हर हर हर हर हर महादेव,
हर हर हर हर हर महादेव।
मन को दीपक बना के बाती,
जला दी है शिव नाम की,
जला दी है शिव नाम की,
भोले बाबा मेरे हैं मैं,
बेटी हूं महाकाल की,
हर हर हर हर हर महादेव,
हर हर हर हर हर महादेव।
शिव भजन - बेटी हूं महाकाल की 2.0 | Chhappan Indori - Ft. Vishnupriya Avi Ji | Bhole Baba Mere Hai
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- शिव की किरपा की हम पे बरसात हो रही है Shiv Ki Krapa Ki Ham Par Barsat Ho Rahi Hai
- ओ भक्तो कावड़ उठा कर O Bhkto Kavad Utha Kar Shiv Bhajan
- शिव तांडव स्त्रोत Shiv Tandav Strot Complete
- चलो शिव शंकर के मंदिर में शिव भजन Chalo Shiv Shankar Ke Mandir Me
- महादेव का जयकारा शिव भजन हिंदी Mahadev Ka Jaykara
- मिस कॉल मार दी मेरे भोले ने Bhole Ki Miss Call Kavad Bhajan
- श्री शिव पंचाक्षर स्तोत्रम् Shri Shiva Panchakshar Strotam