करती हूं तुम्हारा व्रत मैं लिरिक्स

करती हूं तुम्हारा व्रत मैं लिरिक्स


 करती हूं तुम्हारा व्रत मैं Karti Hu Tumhara Vrat Main Bhajan Lyrics
 
करती हूं तुम्हारा व्रत मैं,
स्वीकार करो मां,
मझधार में मैं अटकी,
बेड़ा पार करो मां,
बेड़ा पार करो मां,
हे मां संतोषी मां संतोषी।

बैठी हूं बड़ी आशा से,
तुम्हारे दरबार में,
क्यूं रोये तुम्हारी बेटी,
इस निर्दयी संसार में,
पलटा दो मेरी भी किस्मत,
पलटा दो मेरी भी किस्मत,
चमत्कार करो मां,
मझधार में मैं अटकी,
बेड़ा पार करो मां,
बेड़ा पार करो मां,
हे मां संतोषी मां संतोषी।

मेरे लिए तो बंद है,
दुनिया की सब राहें,
कल्याण मेरा हो सकता है,
मां आप जो चाहे,
चिंता की आग से मेरा,
चिंता की आग से मेरा,
उद्धार करो मां,
मझधार में मैं अटकी,
बेड़ा पार करो मां,
बेड़ा पार करो मां,
हे मां संतोषी मां संतोषी।

दुर्भाग्य की दीवार को,
तुम आज हटा दो,
मातेश्वरी वापिस मेरे,
सौभाग्य को ला दो,
इस अभागिनी नारी से,
इस अभागिनी नारी से,
कुछ प्यार करो मां,
मझधार में मैं अटकी,
बेड़ा पार करो मां,
बेड़ा पार करो मां,
हे मां संतोषी मां संतोषी।

करती हूं तुम्हारा व्रत मैं,
स्वीकार करो मां,
मझधार में मैं अटकी,
बेड़ा पार करो मां,
बेड़ा पार करो मां,
हे मां संतोषी मां संतोषी।


बेस्ट शुक्रवार भजन ॥ Karti Hoon Tumhara Vrat Main #Jay Santoshi Ma || Neelima Nilay #Ambey Bhakti


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post