बाबोसा के मंदिर में गूंज रहा है जय श्रीराम
चैत्र शुक्ल की नवमी,
शुभ सन्देशा लाई,
अवध नगरिया जन्म लियो,
श्रीराम रघुराई,
सूर्य वंश के सूरज की,
महिमा देवों ने गाई,
बाबोसा के मंदिर में,
खुशियां ही खुशियां छाई,
प्रेम से बोलो जय श्रीराम,
जय श्री राम जय श्रीराम,
बाबोसा के मंदिर में,
गूंज रहा है जय श्रीराम।
त्रेता युग में विष्णु ने,
लिया मनुज अवतार,
कौशल्या दशरथ के नंदन,
बनकर आये द्वार,
राम नाम जब रखा प्रभु का,
देने लगे बधाई,
खुशियों की सौगात लेकर,
राम नवमी है आई,
बाबोसा के मंदिर में,
खुशियां ही खुशियां छाई।
त्रेता में श्री राम पधारे,
कलयुग में बाबोसा,
राम और बाबोसा का,
नाम दिल में हमेशा,
बाबोसा मंदिर में पधारे,
आज राम रघुराई है,
दिव्य ज्योति जलाकर देखो,
बाईसा हर्षाई है,
बाबोसा के मंदिर में,
खुशियां ही खुशियां छाई,
प्रेम से बोलो जय श्रीराम,
जय श्री राम जय श्रीराम,
बाबोसा के मंदिर मे,
गूंज रहा है जय श्रीराम।
श्री राममय हो जाती श्रृष्टि,
राम नवमी जब आती है,
बाबोसा मन्दिर में,
भक्तों की कतार लग जाती है,
राम लखन हनुमत के संग में,
बैठी जानकी माई है,
राम नवमी की मिलकर,
दिलबर सबको आज बधाई है,
बाबोसा के मंदिर में,
खुशियां ही खुशियां छाई,
प्रेम से बोलो जय श्रीराम,
जय श्री राम जय श्रीराम,
बाबोसा के मंदिर मे,
गूंज रहा है जय श्रीराम।
रामनवमी बाबोसा स्पेशल भजन # ram navami bhjan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Title : ramnavmi barosa k dwar
Singer : mohit bothara
Music : Harsh Vyas
Lyricist : Dilip Singh Sisodiya " Dilbar " Nagda
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं