बाबोसा मेरी जान है
गर तुम न सुनोगे तो,
किसको सुनाऊंगी,
मैं अपने दिल का हाल,
किसे बतलाऊंगी,
गम के इस अंधियारे से,
कौन निकालेगा,
तुम बिन बाबोसा,
मुझको कौन सम्भालेगा,
यूं ही नही जाऊंगी,
खाली इस दर से,
ओ बाबोसा,
कब लीले चढ़कर आयेगा,
आस तू ही विश्वास मेरा बाबोसा,
बाबोसा मेरी जान है,
तुमसे ही मेरी पहचान है।
मेरे अपनों ने ही मुझ पर,
ये घात किया,
जल न सका मेरी,
उम्मीदों का वो दीया,
तेरी कृपा ने ही मुझको,
ना गिरने दिया,
दुख दर्द भरी ये दास्तां है,
तड़पे है जीया,
आये विपदायें,
चाहे जितनी मगर,
फिर भी मैंने तो बस,
तेरा ही नाम लिया,
आस तू ही विश्वास मेरा बाबोसा,
बाबोसा मेरी जान है,
तुमसे ही मेरी पहचान है।
जीतूंगी हर संकट को,
मैं ना मानूं हार,
जब तक मेरे साथ है,
बाबोसा सरकार,
ओ बाबुल अपनी लाडो की,
सुन लो ये पुकार,
मेरे दिल का हाल सुनो,
ओ मेरे पालनहार,
आये देखो मेरे बाबोसा आये,
दिलबर जब दर्श किये,
छाई है खुशियां अपार,
रिया को है विश्वास तेरा,
बाबोसा मेरी जान है,
तुमसे ही मेरी पहचान है।
बाबोसा मेरी जान है | Babosa Meri Jaan Hai | Babosa Bhagwan New Song | Riya Jain | Babosa Bhakti
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं