मुझे मेरे राम का दीदार हो जाये भजन
मुझे मेरे राम का दीदार हो जाये भजन
भक्ति और भाव का,
मिलान हो जाए,
मुझे मेरे राम का,
दीदार हो जाये।
भाव से भजोगे तो वो,
दौड़ा दौड़ा आयेगा,
दर से उसके तू,
खाली नहीं जायेगा,
राम मिल जाये तो,
उद्धार हो जाए,
मुझे मेरे बाबा का,
दीदार हो जाये।
बालपन है हंसी खेल में खोया,
भरी जवानी सोया,
आया बुढ़ापा अब क्या सोचे,
क्या खोया क्या पाया,
दुनिया में राम का,
चमत्कार हो जाये,
मुझे मेरे बाबा का,
दीदार हो जाये।
भक्ति और भाव का,
मिलान हो जाये,
मुझे मेरे राम का,
दीदार हो जाये।
मिलान हो जाए,
मुझे मेरे राम का,
दीदार हो जाये।
भाव से भजोगे तो वो,
दौड़ा दौड़ा आयेगा,
दर से उसके तू,
खाली नहीं जायेगा,
राम मिल जाये तो,
उद्धार हो जाए,
मुझे मेरे बाबा का,
दीदार हो जाये।
बालपन है हंसी खेल में खोया,
भरी जवानी सोया,
आया बुढ़ापा अब क्या सोचे,
क्या खोया क्या पाया,
दुनिया में राम का,
चमत्कार हो जाये,
मुझे मेरे बाबा का,
दीदार हो जाये।
भक्ति और भाव का,
मिलान हो जाये,
मुझे मेरे राम का,
दीदार हो जाये।
फिल्मी तर्ज भजन/मुझे मेरे राम का दीदार हो जाये/श्री भरोसा केवट/Mujhe Mere Ram Ka/Gammat Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
