बाबोसा मैं हूं नैया तू ही पतवार है भजन

बाबोसा मैं हूं नैया तू ही पतवार है भजन

बाबोसा मैं हूं नैया,
तू ही पतवार है,
तु ही तो,
मेरा खेवनहार है,
बनकर के माझी,
भव पार करेगा,
लहरो में न डूबेगी,
तेरा आधार है,
बाबोसा मैं हूं नैया,
तू ही पतवार है।

जब बना है तू माझी,
तो अब डर मुझको कैसा,
कश्ती को मिलेगा साहिल,
अगर साथ हैं बाबोसा,
तेरे सिवा ओर न कोई,
मेरा मददगार है,
तु ही तो,
मेरा खेवनहार है,
बाबोसा मैं हूं नैया,
तू ही पतवार है।

जो ख्वाहिश थी मेरी,
वो पूरी होने लगी है,
बाबोसा नाम की ज्योति,
सुने मन मे जगी है,
तेरे ही भरोसे बाबा,
मेरा संसार है,
तु ही तो,
मेरा खेवनहार है,
बाबोसा मैं हू नैया,
तू ही पतवार है।

जब बाबोसा दिलदार,
तो जग की क्या दरकार,
दिलबर तू भरोसा रख,
सबकी नैया लगेगी पार,
जिसका हमको,
कब से इन्तजार है,
वो बाबोसा सरकार है,
तु ही तो,
मेरा खेवनहार है,
बाबोसा मैं हू नैया,
तू ही पतवार है।

बाबोसा मैं हूं नैया,
तू ही पतवार है,
तु ही तो,
मेरा खेवनहार है,
बनकर के माझी,
भव पार करेगा,
लहरो में न डूबेगी,
तेरा आधार है,
बाबोसा मैं हूं नैया,
तू ही पतवार है।
यह भी देखें You May Also Like


नैया लगादो पार , niyya lagado paar बाबोसा मैं हूं नैया तू ही पतवार है भजन Naiya Paar Laga Do
Next Post Previous Post