देखो कन्या बनके आगई ये महारानीजी Dekho Kanya Banake Bhajan Lyrics
देखो कन्या बन के आ गई,
आ गई ये महारानी जी,
सबने पूछा क्या है नाम,
बोली वैष्णो नाम मेरा,
देखो कन्या बन के आ गई,
आ गई ये महारानी जी।
सब ने पुछा कहा है धाम,
बोली कटरा में विश्राम,
देखो कन्या बन के आ गई,
आ गई ये महारानी जी।
सब ने पुछा क्या है काम,
बोली भगतों का सम्मान,
देखो कन्या बन के आ गई,
आ गई ये महारानी जी।
बोलो भगतों जय जयकार,
मैया मेरी करो उद्धार,
देखो कन्या बन के आ गई,
आ गई ये महारानी जी।
SSDN:-देखो कन्या बन के आ गई | Mata bhajan | Anandpur bhajan | Devi bhajan | #ramnavmi #durgashtami
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं