अर्जी हमारी बाबा कब तक ठुकराओगे भजन
अर्जी हमारी बाबा कब तक ठुकराओगे भजन
अर्जी हमारी बाबा,
कब तक ठुकराओगे,
बोलो फिर किसको तुम,
दर पर बुलाओगे।।
छोटे छोटे काम लेकर,
आते तेरे पास है,
हारे के सहारे सुन ले,
हमें विश्वास है,
गाड़ी बिगड़ गई है,
इसे कैसे चलाओगे,
बोलो फिर किसको तुम,
दर पर बुलाओगे।।
साँची बोलूं बाबा मैं तो,
मेरी तू मान ले,
दिया तेरा खाते हैं हम,
इतना तू जान ले,
भूखे को नहीं खिलाया,
फिर किसे खिलाओगे,
बोलो फिर किसको तुम,
दर पर बुलाओगे।।
तेरा ही रहा हूँ बाबा,
तेरा ही रहूंगा,
सुख दुःख बाबा अपने,
तुमसे कहूंगा,
बिन दिए झोली माहि,
क्या हमें लौटाओगे,
बोलो फिर किसको तुम,
दर पर बुलाओगे।।
हारे को जिताना बाबा,
तेरी पहचान है,
चौखट पे दम ये निकले,
मेरा अरमान है,
वचन दिया माता को,
उसे कब निभाओगे,
बोलो फिर किसको तुम,
दर पर बुलाओगे।।
तुझ बिन गोपाल मेरा,
जीवन बेकार है,
जीवन संवार दे तू,
तुझे अधिकार है,
हम पर श्याम कृपा बोलो,
तुम कब बरसाओगे,
बोलो फिर किसको तुम,
दर पर बुलाओगे।।
अर्जी हमारी बाबा,
कब तक ठुकराओगे,
बोलो फिर किसको तुम,
दर पर बुलाओगे।।
कब तक ठुकराओगे,
बोलो फिर किसको तुम,
दर पर बुलाओगे।।
छोटे छोटे काम लेकर,
आते तेरे पास है,
हारे के सहारे सुन ले,
हमें विश्वास है,
गाड़ी बिगड़ गई है,
इसे कैसे चलाओगे,
बोलो फिर किसको तुम,
दर पर बुलाओगे।।
साँची बोलूं बाबा मैं तो,
मेरी तू मान ले,
दिया तेरा खाते हैं हम,
इतना तू जान ले,
भूखे को नहीं खिलाया,
फिर किसे खिलाओगे,
बोलो फिर किसको तुम,
दर पर बुलाओगे।।
तेरा ही रहा हूँ बाबा,
तेरा ही रहूंगा,
सुख दुःख बाबा अपने,
तुमसे कहूंगा,
बिन दिए झोली माहि,
क्या हमें लौटाओगे,
बोलो फिर किसको तुम,
दर पर बुलाओगे।।
हारे को जिताना बाबा,
तेरी पहचान है,
चौखट पे दम ये निकले,
मेरा अरमान है,
वचन दिया माता को,
उसे कब निभाओगे,
बोलो फिर किसको तुम,
दर पर बुलाओगे।।
तुझ बिन गोपाल मेरा,
जीवन बेकार है,
जीवन संवार दे तू,
तुझे अधिकार है,
हम पर श्याम कृपा बोलो,
तुम कब बरसाओगे,
बोलो फिर किसको तुम,
दर पर बुलाओगे।।
अर्जी हमारी बाबा,
कब तक ठुकराओगे,
बोलो फिर किसको तुम,
दर पर बुलाओगे।।
Arji Hamari Baba By Abhijeet Kohar
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
