हर सांस पे लिखवालूं श्री बांके बिहारी Har Sans Pe Likhvalu Shri Banke Bihari

कर दो कृपा हे कृष्णा,
मन की मिटा दो तृष्णा,
कुछ और मैं न मांगू,
उपकार कर दो इतना,
हर सांस पे लिखवालूं,
श्री बांके बिहारी।
बन जाऊं अगर बांसुरी,
कान्हा मैं तिहारी,
बन जाऊं अगर बांसुरी,
कान्हा मैं तिहारी,
हर सांस पे लिखवालूं,
श्री बांके बिहारी।
हो जाये अमर जग में,
ये प्रीत हमारी,
बन जाऊं अगर बांसुरी,
कान्हा मैं तिहारी,
हर सांस पे लिखवालूं,
श्री बांके बिहारी।
हर पल रहुं हाथ में,
मैं तुम्हारे,
हर पल रहुं हाथ में,
मैं तुम्हारे,
बंध जाऊ यूं,
साथ में मैं तुम्हारे,
बंध जाऊ यूं,
साथ में मैं तुम्हारे,
हर पल रहु हाथ में,
मैं तुम्हारे,
बंध जाऊ यूं,
साथ में मैं तुम्हारे,
तुमसे बंधी है जैसे,
श्री राधिका प्यारी,
हर सांस पे लिखवालूं,
श्री बांके बिहारी।
बन जाऊ अगर बांसुरी,
कान्हा मैं तिहारी,
हर सांस पे लिखवालूं,
श्री बांके बिहारी।
अधरों पे अपने,
मुझे तुम सजाओ,
अधरों पे अपने,
मुझे तुम सजाओ,
जब ऊंगलियों पे,
मुझे तुम नचाओ,
जब ऊंगलियों पे,
मुझे तुम नचाओ,
अधरों पे अपने,
मुझे तुम सजाओ,
जब ऊंगलियों पे,
मुझे तुम नचाओ,
में मान करू अपनी,
किस्मत पे मुरारी,
हर सांस पे लिखवालूं,
श्री बांके बिहारी।
बन जाऊ अगर बांसुरी,
कान्हा मैं तिहारी,
हर सांस पे लिखवालूं,
श्री बांके बिहारी।
हर एक सुर,
कान्हा कान्हा रटेगा,
हर एक सुर,
कान्हा कान्हा रटेगा।
ये प्रेम कान्हा,
कभी न घटेगा,
ये प्रेम कान्हा,
कभी न घटेगा,
हर एक सुर,
कान्हा कान्हा रटेगा,
ये प्रेम कान्हा,
कभी ना घटेगा,
रंग में तुम्हारे रंगलूं,
मैं ज़िंदगी सारी,
हर सांस पे लिखवालूं,
श्री बांके बिहारी।
बन जाऊ अगर बांसुरी,
कान्हा मैं तिहारी,
हर सांस पे लिखवालूं,
श्री बांके बिहारी।
हो जाये अमर जग में,
ये प्रीत हमारी,
बन जाऊ अगर बांसुरी,
कान्हा मैं तिहारी,
हर सांस पे लिखवालूं,
श्री बांके बिहारी।
Har Saans Pe Likhwa Loon, Shri Banke Bihari | Krishna Bhajan | Bhakti Song | Kanha Ji Ke Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Related Post
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|