खाटू जावांगें रे मेला श्यामधणी का आया Khatu Javange Re Bhajan Lyrics
खाटू जावांगें रे मेला,
श्यामधणी का आया,
श्यामधणी का आया मेला,
श्याम धणी का आया,
ध्वजा उठावांगें,
मेला श्याम धणी का आया।
खाटू नगरी लागे प्यारी,
जहां बिराजे श्याम बिहारी,
दरश हम पावांगें,
मेला श्याम धणी का आया,
खाटू जावांगें रे मेला,
श्याम धणी का आया।
बाबा की खाटू राजधानी,
श्याम कुण्ड का निर्मल पानी,
प्रेम ते नहावांगें मेला,
श्यामधणी का आया
खाटू जावांगें रे मेला,
श्याम धणी का आया।
बाबा के संग खेले होली,
उड़े गुलाल भरी है झोली,
नैन मिलावांगें,
मेला श्याम धणी का आया,
खाटू जावांगे रे मेला,
श्याम धणी का आया।
भूलन त्यागी भजन बनावे,
हरीश मगन मस्ती में गावे,
नाच हर्षावांगे,
मेला श्याम धणी का आया,
खाटू जावांगें रे मेला,
श्याम धणी का आया।
Falgun Mela 2024 | Mela Shyam Dhani Ka Aaya | Harish Magan | मेला श्याम धणी का आया | Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं