पकड़ मेरा हाथ सांवरिया
एक दिन मैंने सांवरिये से,
कह दी मन की बात,
हारे का गर साथी है तो,
दे दे मेरा साथ,
पकड़ मेरा हाथ सांवरिया,
पकड़ मेरा हाथ सांवरिया।
जब जब तुमको कोई पुकारे,
दौड़ के तुम आ जाते हो,
जब जब आती मेरी बारी,
बैठे ही रह जाते हो,
ध्यान नहीं क्यों तेरा मुझ पर,
क्या है ऐसी बात,
हारे का गर साथी है तो,
दे दे मेरा साथ,
पकड़ मेरा हाथ सांवरिया,
पकड़ मेरा हाथ सांवरिया।
करके भरोसा तुझ पर बाबा,
सब रिश्तों को तोड़ दिया,
ऐसी क्या लाचारी तेरी,
तूने भी मुझे छोड़ दिया,
जल बिन मछली तड़पे जैसे,
तड़पूं मैं दिन रात,
हारे का गर साथी है तो,
दे दे मेरा साथ,
पकड़ मेरा हाथ सांवरिया,
पकड़ मेरा हाथ सांवरिया।
सीख नहीं पाया हूं अब तक,
कैसे दर्द छुपाते है,
लफ्जों से चुप रहता हूं,
आंखों से बयां हो जाते है,
सोनू दीवाने की सांवरिया,
समझ ले तू जज्बात,
हारे का गर साथी है तो,
दे दे मेरा साथ,
पकड़ मेरा हाथ सांवरिया,
पकड़ मेरा हाथ सांवरिया।
एक दिन मैंने सांवरिये से,
कह दी मन की बात,
हारे का गर साथी है तो,
दे दे मेरा साथ,
पकड़ मेरा हाथ सांवरिया,
पकड़ मेरा हाथ सांवरिया।
Pakad Mera Haath Sanwariya || Pintu Sharma || पकड मेरा हाथ सांवरिया || Latest Shyam Baba Bhajan 2023
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं