बाबा तेरा उपकार है दुनिया में जो सत्कार भजन

बाबा तेरा उपकार है दुनिया में जो सत्कार है भजन

 
बाबा तेरा उपकार है लिरिक्स Baba Tera Upkar Hai Lyrics

बाबा तेरा उपकार है,
दुनिया में जो सत्कार है,
तेरा ये सब उपकार है,
दुनियां में जो सत्कार है।

चरणों में तेरे जबसे आया हूँ,
क्या बोलूं तुमसे कितना पाया हूँ,
खुशहाल सारा परिवार है,
किरपा का तेरे भंडार है,
बाबा तेरा उपकार है,
दुनियां में जो सत्कार है।

चिंताए ना मुझको डराएगी,
जीवन में वापस अब ना आएगी,
मेरा जो तू सरकार है,
हाथों में तेरे पतवार है,
बाबा तेरा उपकार है,
दुनियां में जो सत्कार है।

हाथों से श्याम निशान उठाता हूँ,
ग्यारस पे तेरी चोखट आता हूँ,
उसको ना किसी की दरकार है,
जिसका तू लखदातार है,
बाबा तेरा उपकार है,
दुनियां में जो सत्कार है।

सारी ही दुनिया को दिखाया है,
क्या से क्या मुझको बनाया है,
सैनी का तू एतबार है,
शर्मा का तू पालनहार है,
बाबा तेरा उपकार है,
दुनियां में जो सत्कार है।

बाबा तेरा उपकार है,
दुनिया में जो सत्कार है,
तेरा ये सब उपकार है,
दुनियां में जो सत्कार है।

Baba Tera Upkar Hai - बाबा तेरा उपकार है - Naresh Saini - Shyam Baba Bhajan New - Saawariya

Song - Baba Tera Upkar Hai
Singer - Naresh Saini ( 9811852271 )
Lyrics - Anil Sharma
Music - Kailash Srivastav
Copyright - Saawariya 

यह भजन भी देखिये

Next Post Previous Post