मां का बुलावा आया है लिरिक्स Jubin Nautiyal Ma Ka Bulava Bhajan Lyrics

मां का बुलावा आया है लिरिक्स Jubin Nautiyal Ma Ka Bulava Bhajan Lyrics



मां का बुलावा आया है लिरिक्स Jubin Nautiyal Ma Ka Bulava Bhajan Lyrics

ऊंचे ऊंचे पर्वत गाये,
हमको अपने पास बुलाये,
किस्मत वाले होते हैं वो,
मां जिनको आवाज लगाये,
सपने में जगदम्बा ने,
अपना द्वार दिखाया है,
आज तो रुकना मुश्किल है,
मां का बुलावा आया है,
सपने में जगदम्बा ने,
अपना द्वार दिखाया है,
आज तो रुकना मुश्किल है,
मां का बुलावा आया है,
आज तो रुकना मुश्किल है,
मां का बुलावा आया है।

मेरी आंखों में जो देखी,
तुने पीर थोड़ी सी भी,
हंसते हंसते माई तेरे,
नैना भरे हैं,
मेरी आंखों में जो देखी,
तुने पीर थोड़ी सी भी,
हंसते हंसते माई तेरे,
नैना भरे हैं,
तेरे जैसा कौन जग में,
जब चुभे हैं कांटे पग में,
मुझसे पहले माई तेरे,
आंसू गिरे हैं हां,
बेटा मां को भूल भी जाए,
मां ने कहां भुलाया है,
आज तो रुकना मुश्किल है,
मां का बुलावा आया है,
सपने में जगदम्बा ने,
अपना द्वार दिखाया है,
आज तो रुकना मुश्किल है,
मां का बुलावा आया है,
आज तो रुकना मुश्किल है,
मां का बुलावा आया है।

पौड़ी पौड़ी चढ़ते जाओ,
कहते जाओ जय माता दी,
पास बहुत है मां का मंदिर,
सब दोहराओ जय माता दी,
रुकने पाये ना जयकारा,
सारे गाओ जय माता दी,
पांवों के छाले बोल रहे हैं,
मां के सिवा सब माया है,
आज तो रुकना मुश्किल है,
मां का बुलावा आया है,
सपने में जगदम्बा ने,
अपना द्वार दिखाया है,
आज तो रुकना मुश्किल है,
मां का बुलावा आया है,
आज तो रुकना मुश्किल है,
माँ का बुलावा आया है।

सपने में जगदम्बा ने,
अपना द्वार दिखाया है,
आज तो रुकना मुश्किल है,
मां का बुलावा आया है,
आज तो रुकना मुश्किल है,
मां का बुलावा आया है।


Maa Ka Bulawa Aaya Hai: Jubin Nautiyal, Payal Dev, Manoj Muntashir, Aditya D |Lovesh Nagar |T-Series


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें