मां तेरा सच्चा द्वारा लगे भक्तों को प्यारा लिरिक्स
हे जग जननी हे जगदम्बा,
महिमा तेरी अपार,
मां तेरा सच्चा द्वारा,
लगे भक्तों को प्यारा।
नवरात्रों में दर पे,
भीड़ लगे भारी,
दूर दूर से दर्शन को,
आती दुनिया सारी,
मन की मुरादें तू पूरी करती,
भर देती भण्डार,
मां तेरा सच्चा द्वारा,
लगे भक्तों को प्यारा।
महर करे भक्तों पे,
मैया महरां वाली,
बुझते दीप जलाये,
मैया ज्योतां वाली,
जय जयकार से गूंज रहा है,
सारा ये संसार,
मां तेरा सच्चा द्वारा,
लगे भक्तों को प्यारा।
जग जननी मां,
तेरी बड़ी ऊंची शान है,
ममता की मूरत है,
तू सुखों की खान है,
वरदायनी कल्याणी,
तू मैया करती बेड़ा पार,
मां तेरा सच्चा द्वारा,
लगे भक्तों को प्यारा।
रूबी रिदम की दुनिया,
रोशन तेरे प्यार से,
जो कुछ मिला मां हमको,
मिला तेरे द्वार से,
तेरी सेवा कर ना सके,
तो जीवन है बेकार,
मां तेरा सच्चा द्वारा,
लगे भक्तों को प्यारा।
Maa Tera Sachcha Dwara | माँ तेरा सच्चा द्वारा (मातारानी की महिमा) Navratri special |Manoj Aggarwal
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like