लड़ गए श्याम संग नैन भजन
लड़ गए श्याम संग नैन,
सखी री अब क्या होगा,
लुट गया मेरा सुख चैन,
हां लुट गया मेरा सुख चैन,
सखी री अब क्या होगा।
ये मन मेरा घबराए,
मेरा धीरज टूटा जाए,
अब चैन मुझे तब आए,
जब वो मुझको अपनाए।
इसी सोच में कटे दिन रैन,
सखी री अब क्या होगा,
लड़ गए श्याम संग नैन,
सखी री अब क्या होगा।
कब से है आस लगाए,
बैठी मैं रूप सजाए,
मैंने जुगत कई अपनाए,
पर एक भी काम न आए।
थके राह निहारत नैन,
सखी री अब क्या होगा,
लड़ गए श्याम संग नैन,
सखी री अब क्या होगा।
मेरे श्याम ना अब तक आए,
मेरी आस टूटती जाए,
कैसे मन को मैं समझाऊं,
क्या कह के धीर धराऊं।
हाय निकसे न मुख से बैन,
सखी री अब क्या होगा,
लड़ गए श्याम संग नैन,
सखी री अब क्या होगा।
लड़ गए श्याम संग नैन | Lad Gaye Shyam Sang Nain | Krishna Song | Krishna Bhajan | Bhakti Songs
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं