लड़ गए श्याम संग नैन लिरिक्स Lad Gaye Shyam Sang Nain Bhajan Lyrics
लड़ गए श्याम संग नैन,
सखी री अब क्या होगा,
लुट गया मेरा सुख चैन,
हां लुट गया मेरा सुख चैन,
सखी री अब क्या होगा।
ये मन मेरा घबराए,
मेरा धीरज टूटा जाए,
अब चैन मुझे तब आए,
जब वो मुझको अपनाए।
इसी सोच में कटे दिन रैन,
सखी री अब क्या होगा,
लड़ गए श्याम संग नैन,
सखी री अब क्या होगा।
कब से है आस लगाए,
बैठी मैं रूप सजाए,
मैंने जुगत कई अपनाए,
पर एक भी काम न आए।
थके राह निहारत नैन,
सखी री अब क्या होगा,
लड़ गए श्याम संग नैन,
सखी री अब क्या होगा।
मेरे श्याम ना अब तक आए,
मेरी आस टूटती जाए,
कैसे मन को मैं समझाऊं,
क्या कह के धीर धराऊं।
हाय निकसे न मुख से बैन,
सखी री अब क्या होगा,
लड़ गए श्याम संग नैन,
सखी री अब क्या होगा।
सखी री अब क्या होगा,
लुट गया मेरा सुख चैन,
हां लुट गया मेरा सुख चैन,
सखी री अब क्या होगा।
ये मन मेरा घबराए,
मेरा धीरज टूटा जाए,
अब चैन मुझे तब आए,
जब वो मुझको अपनाए।
इसी सोच में कटे दिन रैन,
सखी री अब क्या होगा,
लड़ गए श्याम संग नैन,
सखी री अब क्या होगा।
कब से है आस लगाए,
बैठी मैं रूप सजाए,
मैंने जुगत कई अपनाए,
पर एक भी काम न आए।
थके राह निहारत नैन,
सखी री अब क्या होगा,
लड़ गए श्याम संग नैन,
सखी री अब क्या होगा।
मेरे श्याम ना अब तक आए,
मेरी आस टूटती जाए,
कैसे मन को मैं समझाऊं,
क्या कह के धीर धराऊं।
हाय निकसे न मुख से बैन,
सखी री अब क्या होगा,
लड़ गए श्याम संग नैन,
सखी री अब क्या होगा।
लड़ गए श्याम संग नैन | Lad Gaye Shyam Sang Nain | Krishna Song | Krishna Bhajan | Bhakti Songs
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- उपासना मेहता पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे लिरिक्स Pakad Lo Haath Banwari Lyrics
- हरे कृष्णा हरे कृष्णा जपता चले लिरिक्स (सुदामा की यारी) Hare Krishna Hare Krishna Lyrics
- मेरा कान्हा तो मुश्किल में पड़ गयो रे लिरिक्स Mera Kanha To Mushkil Me Pad Gayo Re Lyrics
- हरे कृष्णा हरे रामा संकीर्तन लिरिक्स Hare Krishna Kirtan lyrics Shri Krishnapriya Ji
- दिल दिया मैंने उस साँवरे को दिल के अरमान लिरिक्स Dil Diya Maine Us Sanvare Ko Dil Lyrics
- मैंने कान्हां को दिल दे दिया लिरिक्स Maine Kanha Ko Dil De Diya Lyrics