ना कर चिंता चिंतन करले श्याम भजन

ना कर चिंता चिंतन करले श्याम भजन

ना कर चिंता, चिंतन कर ले,
श्याम प्रभु का सुमिरन कर ले,
चिंता हरेगा तेरी सांवरा।।

अपने भगत की उसको,
चिंता है प्यारे,
सारे जगत की बिगड़ी,
वो ही संवारे,
ना कर चिंता, चिंतन कर ले,
श्याम प्रभु का सुमिरन कर ले,
चिंता हरेगा तेरी सांवरा।।

नरसी से चिंतन किया,
चिंता मिटाई,
भात भरा नानी का,
प्रीत निभाई,
ना कर चिंता, चिंतन कर ले,
श्याम प्रभु का सुमिरन कर ले,
चिंता हरेगा तेरी सांवरा।।

मीरा के चिंतन में था,
प्यारा मुरली वाला,
अमृत बनाया पल में,
विष का वो प्याला,
ना कर चिंता, चिंतन कर ले,
श्याम प्रभु का सुमिरन कर ले,
चिंता हरेगा तेरी सांवरा।।

जब जब सताए चिंता,
श्याम गुण गाए जा,
चिंतन प्रभु का रोमी,
चिंता मिटाए जा,
ना कर चिंता, चिंतन कर ले,
श्याम प्रभु का सुमिरन कर ले,
चिंता हरेगा तेरी सांवरा।।

ना कर चिंता, चिंतन कर ले,
श्याम प्रभु का सुमिरन कर ले,
चिंता हरेगा तेरी सांवरा।।


ना कर चिंता चिंतन कर ले | Na Kar Chinta | Shree Krishna Bhajan | Sardar Romi Ji | Shyam Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post