हनुमान करेंगें कल्याण भजन
हार गया जो,
जग में सबसे,
आये बैठे शरण तिहारे,
रामबाण में,
तू बतलाये आके,
पकड़े चरण तुम्हारे,
लाख विपत्ति का पर्वत हो,
लाख विपत्ति का पर्वत हो,
उनके लिए कण के ही समान,
हनुमान करेंगें कल्याण,
हनुमान करेंगें कल्याण,
जप ले तू राम का नाम,
जप ले तू राम का नाम,
हनुमान करेंगें कल्याण।
यूं ही नहीं तुम्हें मारुति नंदन,
सब दुख भंजन कहते हैं,
यूं ही नहीं तुम्हें दीन दयालु,
संकट मोचन कहते हैं,
रावण को काल दिखाया,
अपना रूप विशाल दिखाया,
लखन जीयाये विजय दिलाये,
लखन जीयाये विजय दिलाये,
राम सिया को अयोध्या लाये
राम सिया को अयोध्या लाये।
हम क्या कहेंगें,
भगवान तुमको,
हम क्या कहेंगे,
भगवान तुमको,
कहते स्वयं श्री राम,
हनुमान करेंगें कल्याण,
हनुमान करेंगें कल्याण,
जप ले तू राम का नाम,
जप ले तू राम का नाम,
हनुमान करेंगें कल्याण,
हनुमान करेंगे कल्याण।
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय,
विश्वरूपाय अमितविक्रमाय,
प्रकटप्रक्रमाय महाबलाय,
सूर्यकोटिसम्प्रभाय,
रामदूताय नमो नमः।
Hanuman Karenge Kalyan | Hansraj Raghuwanshi | Ankit Baiyanpuria | Hanuman Janmotsav
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भी देखें You May Also Like