लांगुरिया तेरी एक ना मानूंगी लिरिक्स

लांगुरिया तेरी एक ना मानूंगी लिरिक्स

 

लांगुरिया तेरी एक ना मानूंगी,
भवन में छम छम नाचूंगी।

भवन में तूम कैसे जाओगी,
वहां पे तेरा ससुरा मिल जायेगा,
ससुर से परदा कर लुंगी,
भवन में छम छम नाचूंगी।

भवन में तूम कैसे जाओगी,
वहां पे तेरा जेठा मिल जायेगा,
जेठ से पीछा फेरुंंगी,
भवन में छम छम नाचूंगी।

भवन मे तूम कैसे जाओगी,
वहां पे तेरा देवर मिल जायेगा,
वहां पे तेरा नंदोई मिल जायेगा,
नंदोई को देवर को,
संग नचा लुंगी,
भवन में छम छम नाचूंगी।


लांगुरिया तेरी एक ना मानूगी !! LATEST BHAJAN 2017 !! DJ MOVIES


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post