मुझे नौकर मां बनाले अपने चरणों में लगाले भजन

मुझे नौकर मां बनाले अपने चरणों में लगाले लिरिक्स Mujhe Nokar Maa Banale Lyrics

मुझे नौकर मां बनाले अपने चरणों में लगाले लिरिक्स Mujhe Nokar Maa Banale Lyrics

मैं तो प्यासा हूं,
तेरी नौकरी का मां,
मुझे नौकर मां बनाले,
अपने चरणों में लगाले।

धन दौलत ना भाये मुझको,
नौकरी अगर मिल जाये,
तेरे आंचल के साये में,
जीवन ये कट जाये,
मुझे बेटा मां समझले,
अपने आंचल में तू रखले,
मैं तो प्यासा हूं,
तेरी नौकरी का मां।

तेरे सहारे चल जायेगा,
मेरा ये परिवार,
भूल नहीं सकता,
जीवन भर तेरा ये उपकार,
किसी कोने में जगह दे,
दिल की हसरत ये मिटा दे,
मैं तो प्यासा हूं,
तेरी नौकरी का मां।

कह दे दया की सागर है तू,
सब के मन की जाने,
माफ गुनाह को मेरे कर,
मुझको मां अपना ले,
इतना कृपा मां बस करदे,
तू कमल को ऐसा वर दे,
मैं तो प्यासा हूं,
तेरी नौकरी का मां।


Naukar Maa Bana Le | Kamal Raj Kamal | Mata Ke Bhajan | Mata Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें