तेरे दर की है शान निराली
तेरे दर की है शान निराली
तेरे दर की है शान निराली,
मेरे घर आओ मां शेरोंवाली।
दर्शन दे उपकार तू कर दे,
खाली पड़े भंडार तू भर दे,
अपने भक्तों की कर रखवाली,
तू ही दुर्गा तू ही महाकाली,
तेरे दर की शान निराली,
मेरे घर आओ मां शेरोंवाली।
हे जग की जननी मैया मेरी,
अंबे दुख हरनी मैया मेरी,
तू बिगड़ी बना दे,
भव पार लगा दे मैया है,
क्या लागे मेरा मैया मेरी,
सब कुछ है तेरा मैया मेरी,
तू कष्ट मिटा दे,
मेरे भाग्य जगा दे मैया मेरी,
मैं बालक तेरा मैया मेरी,
क्या लागे मेरा मैया मेरी,
तू ही दाता,
तू ही भाग्य विधाता मैया मेरी,
मां झोलियां भर दे मैया मेरी,
बेघर को घर दे मैया मेरी,
शेखर की सुन ले,
सारे दुख हरले,
तेरे दर से न जाऊंगा खाली,
तू ही दाता है हम हैं भिखारी,
तेरे दर की शान निराली,
मेरे घर आओ मां शेरोंवाली।
तेरे दर की है शान निराली,
मेरे घर आओ मां शेरोंवाली।
मेरे घर आओ मां शेरोंवाली।
दर्शन दे उपकार तू कर दे,
खाली पड़े भंडार तू भर दे,
अपने भक्तों की कर रखवाली,
तू ही दुर्गा तू ही महाकाली,
तेरे दर की शान निराली,
मेरे घर आओ मां शेरोंवाली।
हे जग की जननी मैया मेरी,
अंबे दुख हरनी मैया मेरी,
तू बिगड़ी बना दे,
भव पार लगा दे मैया है,
क्या लागे मेरा मैया मेरी,
सब कुछ है तेरा मैया मेरी,
तू कष्ट मिटा दे,
मेरे भाग्य जगा दे मैया मेरी,
मैं बालक तेरा मैया मेरी,
क्या लागे मेरा मैया मेरी,
तू ही दाता,
तू ही भाग्य विधाता मैया मेरी,
मां झोलियां भर दे मैया मेरी,
बेघर को घर दे मैया मेरी,
शेखर की सुन ले,
सारे दुख हरले,
तेरे दर से न जाऊंगा खाली,
तू ही दाता है हम हैं भिखारी,
तेरे दर की शान निराली,
मेरे घर आओ मां शेरोंवाली।
तेरे दर की है शान निराली,
मेरे घर आओ मां शेरोंवाली।
Navratri Special Song | Maa Sherawali | Navratri Mata Bhajan 2024 | Shekhar Jaiswal
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
