मांगने आया हूं मैं लेकर जाऊंगा भजन
मांगने आया हूं मैं लेकर जाऊंगा
लाज मेरी ना जायेगी जो,
हाथ फैलाऊंगा,
मांगने आया हूं,
मैं लेकर जाऊंगा।
सभी को मिलता है,
प्रभु देखा मैंने,
बड़ी उम्मीद से दर पे,
माथा टेका मैंने,
तुम ही सुनोगे तुमको ही,
आवाज लगाऊंगा,
लाज मेरी ना जायेगी जो,
हाथ फैलाऊंगा,
मांगने आया हूं,
मैं लेकर जाऊंगा।
मेरी औकात है जितनी,
मैं उतना मांगता हूं,
दयालु तुम भी बड़े हो,
यह भी मैं जानता हूं,
तुम्हारी मर्जी के आगे कुछ,
कर ना पाऊंगा,
लाज मेरी ना जायेगी जो,
हाथ फैलाऊंगा,
मांगने आया हूं,
मैं लेकर जाऊंगा।
तुम्हारे प्रेम के मोती,
मैं इस झोली में पाऊं,
बने संबंध जो तुमसे,
सहज के मैं रख पाऊं,
तेरे लिए जो फर्ज है मेरा,
सदा निभाऊंगा,
लाज मेरी ना जायेगी जो,
हाथ फैलाऊंगा,
मांगने आया हूं,
मैं लेकर जाऊंगा।
लाज मेरी ना जायेगी जो,
हाथ फैलाऊंगा,
मांगने आया हूं,
मैं लेकर जाऊंगा।
हाथ फैलाऊंगा,
मांगने आया हूं,
मैं लेकर जाऊंगा।
सभी को मिलता है,
प्रभु देखा मैंने,
बड़ी उम्मीद से दर पे,
माथा टेका मैंने,
तुम ही सुनोगे तुमको ही,
आवाज लगाऊंगा,
लाज मेरी ना जायेगी जो,
हाथ फैलाऊंगा,
मांगने आया हूं,
मैं लेकर जाऊंगा।
मेरी औकात है जितनी,
मैं उतना मांगता हूं,
दयालु तुम भी बड़े हो,
यह भी मैं जानता हूं,
तुम्हारी मर्जी के आगे कुछ,
कर ना पाऊंगा,
लाज मेरी ना जायेगी जो,
हाथ फैलाऊंगा,
मांगने आया हूं,
मैं लेकर जाऊंगा।
तुम्हारे प्रेम के मोती,
मैं इस झोली में पाऊं,
बने संबंध जो तुमसे,
सहज के मैं रख पाऊं,
तेरे लिए जो फर्ज है मेरा,
सदा निभाऊंगा,
लाज मेरी ना जायेगी जो,
हाथ फैलाऊंगा,
मांगने आया हूं,
मैं लेकर जाऊंगा।
लाज मेरी ना जायेगी जो,
हाथ फैलाऊंगा,
मांगने आया हूं,
मैं लेकर जाऊंगा।
Mangne Aaya Hu || Narender Chander || Latest Shyam Baba Bhajan, 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- अंग संग ने गुरुजी सदा सुण लैंदे ने
- जग में गुरु समान नहीं दाता
- होली खेल रहे सतगुरु जी प्यारे भगत जनों के संग
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
