एक सेल्फी लेलुं सांवरिया Ek Selfy Le Lu Sanwariya Bhajan Lyrics
आके माथा टेकुंगा,
तेरे दरबार में,
एक सेल्फी लेलुं सांवरिया,
तेरे तोरण द्वार पे।
जब से खाटू आया,
मेरी मौज हो गई,
कभी कभी की बात नहीं,
अब रोज हो गई,
कुछ ना लेना देना श्याम,
झूठे संसार से,
एक सेल्फी लेलुं सांवरिया,
तेरे तोरण द्वार पे।
सांवरिया तुमसे प्यारा,
कोई दूजा और नहीं,
दिल लगता खाटू में मेरा,
दिल पर जोर नहीं,
मैं जाऊं कुर्बान श्याम,
तेरे दीदार पे,
एक सेल्फी लेलुं सांवरिया,
तेरे तोरण द्वार पे।
तोरण द्वार की सेल्फी,
मशहूर होती है,
देख देख के सेल्फी,
प्रॉब्लम दूर होती है,
सोनू लक्खा खाटू आता,
बस तेरे प्यार में,
एक सेल्फी लेलुं सांवरिया,
तेरे तोरण द्वार पे।
आके माथा टेकुंगा,
तेरे दरबार में,
एक सेल्फी लेलुं सांवरिया,
तेरे तोरण द्वार पे।
Sonu Lakha "Selfie" Khatu Shyam Bhajan | New Haryanvi Devotional Video Song 2023
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं