मस्ती में नाचे मैया के दीवाने भजन
मस्ती में नाचे मैया के दीवाने,
मैया के दीवाने शेरांवाली के दीवाने,
मस्ती में नाचे मैया के दीवाने।
बजती हैं तालियां लगते जयकारे,
मैया के दर पे हैं अजब नजारे,
आते यहां पे सब झोली भरवाने,
मस्ती में नाचे मैया के दीवाने।
रात जगन की खुशियां हैं लाई,
मैया के नाम की मस्ती है छाई,
सोये हुए भाग्य को आज जगाने,
मस्ती में नाचे मैया के दीवाने।
अकबर पूरी दर पे फूल बरसाये,
कोमल मैया जी की महिमा गाये,
सज्जन भी आया है सबको नचाने,
मस्ती में नाचे मैया के दीवाने।
मस्ती में नाचे मैया के दीवाने,
मैया के दीवाने शेरांवाली के दीवाने,
मस्ती में नाचे मैया के दीवाने।
Maiya Ke Deewane | मईया के दीवाने | Maa Sherowali Bhajan | Komal Gouri | Navratri Special | Video
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं