चूल्हा चक्की रोटी कपड़ा

चूल्हा चक्की रोटी कपड़ा,
चूल्हा चक्की रोटी कपड़ा,
सब तूने दिलवाया,
हो मैंने आज तलक जो भी पाया,
सब अम्बे तेरी माया,
चूल्हा चक्की रोटी कपड़ा,
सब तूने दिलवाया,
हो मैंने आज तलक जो भी पाया,
सब अम्बे तेरी माया,
है तेरी माया,
हो अम्बे तेरी माया,
है तेरी माया,
अम्बे तेरी माया,
अम्बे तेरी माया,
सब अम्बे तेरी माया।
हो जब जब पड़ी ज़रूरत मुझको,
मैं तेरे दर पे आया,
आगे कर दी झोली अपनी,
जो मांगा सो पाया,
तेरे दर पे आया मैया,
तेरे दर पे आया,
ना इंकार कभी करती है,
मैया मेरी भोली,
इसीलिए तेरे दर पे आती,
माँ भक्तों की टोली,
जब भी ठोकर खाई मैंने,
जब भी ठोकर खाई मैंने,
तूने मुझे संभाला,
हो मैंने आज तलक जो भी पाया,
सब अम्बे तेरी माया,
है तेरी माया,
हो अम्बे तेरी माया,
है तेरी माया,
अम्बे तेरी माया।
बचपन में जब रोता था तो,
याद तू माँ आती थी,
तू है मेरे साथ में,
ये महसुस करा देती थी,
ये महसुस करा देती थी,
धीरे-धीरे बड़ा हुआ मैं,
तूने मुझे संभाला,
हर मुश्किल से अम्बे रानी,
तूने मुझे निकाला,
तूने मुझे निकाला मैया,
तूने मुझे निकाला,
जब भी भटका इधर उधर तो,
जब भी भटका इधर उधर तो,
रस्ता मुझे दिखाया,
हो मैंने आज तलक जो भी पाया,
सब अम्बे तेरी माया,
है तेरी माया,
हो अम्बे तेरी माया,
है तेरी माया,
अम्बे तेरी माया,
अम्बे तेरी माया,
सब अम्बे तेरी माया।
जब तक रहूं जगत में,
माता साथ तू मेरे रहना,
शेरोवाली मात भवानी,
इतना मेरा कहना,
इतना मेरा कहना है अम्बे,
इतना मेरा कहना,
सदा ही रखना मेरे सर पे,
अम्बे अपनी छाया,
ऐसा ही प्यार सदा मैं पाऊं,
जैसा अब तक पाया,
तेरा प्यार है पाया मैया,
तेरा प्यार है पाया,
दिल के अंदर अम्बे रानी,
तेरा रूप समाया,
हो मैंने आज तलक जो भी पाया,
सब अम्बे तेरी माया,
है तेरी माया,
हो अम्बे तेरी माया,
है तेरी माया,
अम्बे तेरी माया।
चूल्हा चक्की रोटी कपड़ा | Chulha Chakki Roti Kapada Sab Tune Dilwaya | Mata Song | Mata Ke Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं